गोरखपुर (ब्यूरो)।बिजली निगम का उन इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने पर जोर है, जहां सबसे ज्यादा लाइनलॉस हो रहा है। इस कैटेगरी में बहरामपुर फीडर सबसे ऊपर है, जहां 99.5 प्रतिशत लाइनलॉस है। वहीं दूसरे नंबर पर फस्र्ट डिविजन का कैंट फीडर हैं, यहां भी विभाग के आंकड़ों में 99 प्रतिशत लाइनलॉस है। इन इलाकों में सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अभियंताओं का मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी के मामलों में कमी आई है। हालांकि महानगर में स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी के कई मामले पकड़े भी जा चुके हैं।

दो साल से नहीं लग रहे हैं स्मार्ट मीटर

दो साल पहले जन्माष्टमी पर सर्वर में गड़बड़ी के कारण ज्यादातर स्मार्ट मीटर बंद हो गए थे। इस बीच गोरखपुर में 56,400 मीटर लगाए जा चुके थे। त्योहार पर बिजली गुल होने से हाहाकार मच गया था। प्रदेश सरकार ने इस पर नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया था। तब से स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा रहे थे। तकरीबन दो महीने पहले स्मार्ट मीटर फिर से लगाने का आदेश जारी किया गया। अभी लखनऊ और कानपुर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

इन फीडर्स पर लाइनलास

फीडर लाइनलास

बहरामपुर 99.5 प्रतिशत

कैंट थाना 99.0 प्रतिशत

जटाशंकर 94.1 प्रतिशत

गौतम विहार 83.6 प्रतिशत

वर्कशॉप 82.9 प्रतिशत

निजामपुर 80.8 प्रतिशत

नए साल में फोर जी तकनीक वाले स्मार्ट मीटर लगाए जा सकते हैं। इसकी तैयारी कर जा रही है। उम्मीद है कि नए साल में इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की जाएगी।

- लुकमान खान, महानगर प्रभारी लार्सन एंड टर्बो