गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं, पनियरा रोड पर स्थित सागर हॉस्पिटल पर टीम पहुंची तो संचालक अस्पताल में ताला लगाकर पहले ही फरार मिला। इसके बाद न्यू स्टार हॉस्पिटल पहुंचकर जांच पड़ताल की।
मकान मालिक ने मांगी मोहलत
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ अनिल कुमार सिंह ने भटहट पहुंचकर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर भारत हॉस्पिटल को सील कर दिया। हॉस्पिटल के पीछे वार्ड को सील करते समय मकान मालिक ने डिप्टी सीएमओ से कुछ देर के लिए अस्पताल से सामान बाहर निकाले की मोहलत मांगी। इसके बाद टीम ने अस्पताल की सील कर दिया। इसके बाद टीम ने पनियरा रोड स्थित सागर हॉस्पिटल पहुंची तो संचालक पहले हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गया, जाते समय न्यू स्टार हॉस्पिटल का टीम ने निरीक्षण किया।
पुलिस ने भेजी थी सीएमओ को रिपोर्ट
टीम के पहुंचने के बाद एक दूसरा हॉस्पिटल भारत हॉस्पिटल नाम से संचालित होता मिला। पुलिस की जांच में भारत हॉस्पिटल में तीन महिला मरीज भर्ती मिली थी। बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर्स की मौजूदगी में दो महिलाओं के बच्चेदानी का ऑपरेशन एवं एक महिला का डिलेवरी कर अप्रशिक्षित स्टाफ इलाज करते पाया गया। इसके बाद सत्यम हॉस्पिटल जैसी किसी भी अन्य अप्रिय घटना होने से पहले गुलरिहा पुलिस ने भारत हॉस्पिटल पर कार्रवाई करने के लिए जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी थी।
साइन बोर्ड और रजिस्ट्रेशन में हॉस्पिटल के नाम अलग
जांच टीम अस्पतालों की जांच करते हुए बैरियर तिराहे पर एक हॉस्पिटल पहुंचकर हॉस्पिटल का पेपर चेक किए। जिसका रजिस्ट्रेशन स्टार हॉस्पिटल के नाम से और हॉस्पिटल के साइन बोर्ड पर न्यू स्टार हॉस्पिटल नाम अंकित मिला। संचालक को बोर्ड बदलने की हिदायत दी गई।