गोरखपुर (ब्यूरो)।रविवार को सीएमओ के निर्देशन पर एसीएमओ डॉ। एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ। अनिल कुमार सिंह और अपर सिटी मजिस्ट्रेट हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पर भर्ती मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करवाया गया। हॉस्पिटल में कुल 9 मरीज भर्ती थे। जिनमें एक की तबीयत ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 8 अन्य को सरकारी एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।


जांच में लापरवाही की पुष्टि
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि हॉस्पिटल की लापरवाही से ही दोनों मासूमों की मौत हुई है। जांच में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद हॉस्पिटल सील करा दिया गया है। इस पूरे मामले में एक कमेटी गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।