गोरखपुर :हर प्रतिमा के लिए बीट सिपाही को नोडल बनाया जाएगा। वह प्रतिमा स्थापित होने से लेकर विसर्जन तक सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएगा। वहीं, इस बार हर मूर्तिकारों के यहां और थानों पर दरोगा रैंक के पुलिसकर्मी को नोडल बनाया गया है। दोनों नोडल अफसर आपस में सूचनाओं का अदान-प्रदान कर यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना अनुमति के प्रतिमाएं स्थापित न होने पाएं।
स्पेशल बसें चलाएगा रोडवेज
नवरात्र से लेकर दुर्गा पूजा तक मां विंध्याचल का दश्रन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रोडवेज की ओर से गोरखपुर से विंध्याचल के बीच डेली दो स्पेशल बसें संचालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आरएम लव कुमार सिंह ने राप्तीनगर डिपो के एआरएम को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किया है।
तीन अक्टूबर से संचालन
आरएम के निर्देश पर स्पेशल बसें 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलाई जाएंगी। यह बसें नवरात्र में रोजना सुबह 9 बजे और रात 11 बजे राप्तीनगर डिपो कहचरी बस स्टेशन से विंध्याचल के लिए प्रस्थान करेेगी। आरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कचहरी बस स्टेशन से दो स्पेशल बसें संचालन किया जाएगा। अगर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है तो बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।