गोरखपुर: नगर निगम प्रशासन के मुताबिक पीएम स्वनिधि योजना की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 'उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदमÓ विषय पर प्रदेश के नगर निकायों और बैंकों के लिए परफार्मेंस रिकोगनिशन फार एक्सेस टू फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड स्ट्रीट वेंडर इंपावरमेंट यानी प्रेज 2023-24 पुरस्कार घोषित किए है। सबसे अधिक पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित करने के लिए निगम को यह पुरस्कार मिला है।

गोरखपुर में पहले चरण में 32,424 को मिला लोन


इस योजना के तहत नगर निगम गोरखपुर में 32,424 लाभार्थियों को पहले ऋण के तौर पर 10,000 रुपये और 9,701 लाभार्थियों को दूसरे ऋण के तौर पर 20 हजार रुपये वितरित हुए हैं। इसी तरह 1,010 लाभार्थियों को तीसरे ऋण के तौर पर 50 हजार रुपये वितरित किए गए हैं। प्रथम ऋण पाए हुए 90 प्रतिशत लोगों की सोशियो इकोनोमिक प्रोफाइलिंग की जा चुकी है साथ ही 8 अन्य केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है।