गोरखपुर: बीएमटी क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते 28 ओवरों में सभी विकेट खोकर 135 रन पर सिमट गई बीएमटी की तरफ से दिव्यांश मिश्रा ने 35, सुधीर ने 30 और अरमान अंसारी ने 27 रन बनाए गोरखपुर क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अद्विवीक श्रीवास्तव ने तीन, आदित्य कौशिक, विनय कुमार और शिवम पटेल ने दो-दो विकेट झटके जवाब में 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर क्लब की टीम ने 22 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया गोरखपुर क्लब की ओर से शिवम पटेल ने 42, विवेक यादव ने 38 और आदित्य मिश्रा ने 21 रनों का योगदान दिया बीएमटी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही मोहम्मद सिबू व दिव्यांश मिश्रा ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने ट्राफी का अनावरण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया मुख्य अतिथि का स्वागत दुर्गेश ङ्क्षसह ने किया इस दौरान एमसीए अध्यक्ष सफीक सिद्धिकी, मीडिया प्रभारी दुर्गेश चौधरी, राजवीर ङ्क्षसह, आशीष श्रीवास्तव, आकाश ङ्क्षसह, अमित ङ्क्षसह, प्रभात गौड़ तथा नीरज यादव आदि मौजूद रहे