गोरखपुर (ब्यूरो)।परिजनों की सूचना पर सीएचसी भटहट पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नौ फरवरी को थी शादी
गुलरिहा एरिया के जंगल डुमरी नंबर दो के बंगला टोला निवासी श्रीकांत यादव पूरे परिवार के साथ गुजरात के बड़ोदरा में रहकर ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्होंने अपनी बेटी बिंदिया (23 वर्ष) की शादी एक वर्ष पूर्व गीडा थाना एरिया केबोक्टा निवासी संतराम यादव के पुत्र चंद्रजीत के साथ तय किया था। नौ फरवरी 2023 को शादी थी। शादी की तैयारी के लिए श्रीकांत परिवार के साथ गुजरात से 18 जनवरी को घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दहेज में देने के लिए एक बुलेट बाइक खरीदने के साथ ही अन्य तैयारियां की जा रही थी।
दुपट्टे से झूली युवती
शनिवार को श्रीकांत अपने सहयोगियों के साथ कपड़े की खरीदारी करने पहुंचे थे जबकि उनका पुत्र शादी का कार्ड बांटने गया हुआ था। युवती की मां गांव में दूसरे मकान पर शादी की तैयारी के लिए कपड़े आदि सहेज रही थी। इसी दौरान युवती कमरे का दरवाजा बंद कर छत की कुंडी में दुपट्टा से गले में फंदा लगाकर झूल गई। दोपहर साढ़े तीन बजे परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे युवती को आनन-फानन में नीचे उतार कर भटहट सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर डॉ। अविनाश सिंह ने जांच करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मौत से पहले मंगेतर से की थी चैटिंग
बताया जा रहा है कि दोपहर में युवती का मंगेतर उसके वॉट्सएप पर चैटिंग से बात कर रहा था। इससे पहले फोन भी किया था। चैटिंग में युवती ने लिखा है कि मुझे नहीं पता था कि आप ऐसे निकलोगे भगवान करें आप को मुझसे अच्छी मिले, आप ने सिर्फ टाइम पास किया मेरे साथ। यह दोपहर के 12.32 मिनट पर की गई चैटिंग है। वहीं युवती के परिजनों का कहना है कि उसके मंगेतर की ओर से भेजे गए संदेश को उसने ऑल इनवन डिलीट कर दिया गया था।