गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस अभी शव की पहचान कराने में जुटी है। उसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इंस्पेक्टर बेलीपार इकरार अहमद ने बताया कि युवती के चेहरे पर चोट के निशान हैं। हालांकि, शरीर के अन्य हिस्से पर चोट नहीं मिला है। युवती की उम्र लगभग 25 साल है। पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
लाश के पास पड़ी मिली चप्पल
बेलीपार इलाके के ककराखोर गांव के किनारे सुबह ग्रामीण गुजर रहे थे। तभी एक सुनसान जगह पर युवती की पड़ी लाश देख राहगीर शोर मचाने लगे। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने में जुटी रही। पुलिस के मुताबिक, युवती ने नीले रंग का शमीज-शलवार और हल्की गुलाबी जैकेट पहन रखी थी। उसकी चप्पल लाश के किनारे पड़ी मिली है।
युवती के शव को देखकर लग रहा है कि कहीं और से लाकर यहां रखा गया है। आशंका जताई जा रही है कि ऑनर किलिंग या फिर उसके साथ धोखा हुआ है। पुलिस शव की पहचान कराने के साथ ही हर पहलू की जांच कर रही है।
अरूण कुमार सिंह, एसपी साउथ