गोरखपुर (ब्यूरो)।जीडीए ने एक बार फिर इसके लिए आवेदन मांगे हैैं। जबकि अक्टूबर में 24 लोगों ने ही योजना के तहत फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। तय अवधि में रजिस्ट्रेशन के पर्याप्त आवेदन नहीं आने की वजह से जीडीए ने इसकी समय सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी, लेकिन फिर से जीडीए ने आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया है।

26 सिंतबर को शुरु हुई थी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

मानबेला के पास के प्रस्तावित रोहिणी अपार्टमेंट योजना के तहत 256 फ्लैट प्रस्तावित है। जीडीए ने नवरात्र के शुभारंभ मौके यानी 26 सितंबर से फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। दिवाली से पहले आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी करने और नवंबर से निर्माण कार्य शुरू कराने की योजना थी, लेकिन लोगों ने इंटे्रस्ट ही नहीं दिखाई। इस आवासीय योजना में टू बीएचके के 256 फ्लैट प्रस्तावित हैं। प्रत्येक फ्लैट की कीमत 29 से 38 लाख रुपए तय की गई है, जिसकी वजह से लोग अब इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैैं। आवेदन करने का विचार बना चुके मैत्रीपुरम निवासी रामप्रवेश ने बताया कि जब उन्होंंने रेट देखा तो उन्हें काफी महंगा लगा। उन्होंने बताया कि 29 लाख के फ्लैट की बुकिंग कराने के बजाय लखनऊ में फ्लैट लेना पसंद करेंगे।

क्या है स्कीम

- आठ ब्लॉक बनाए जाएंगे।

- चारों ही तरह की श्रेणी के ब्लॉकों में 64-64 फ्लैट होंगे।

- 5.06 एकड़ में प्रस्तावित इस योजना के एक ब्लॉक ग्राउंड समेत चार मंजिल के हैं।

- एक ब्लॉक में 32 आवास होंगे।

- ग्राउंड फ्लोर के लिए लोगों को सर्वाधिक रकम देनी होगी।

क्या है मुख्य वजह?

करीब 54.64 वर्ग मीटर कारपेट एरिया वाले इस सेमी फर्निश्ड ग्राउंड फ्लोर की कीमत करीब 37 लाख 67 लाख व फस्र्ट, सेकेंड व थर्ड फ्लोर के आवासों की कीमत 29 लाख चार हजार रुपए होगी। बताया जा रहा है कि फ्लैट की कीमत को अधिक आंकने के साथ ही इसके सेमी फर्निश्ड होने की वजह से ही लोग योजना में रुचि नहीं ले रहे।