गोरखपुर ब्यूरो।उसके पास से भी अतिक्रमण हटाया गया। जीडीए वीसी आनन्द वद्र्धन ने बताया कि डूब क्षेत्र में किए गए जा रहे अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। जीडीए की टीम सोमवार की दोपहर हर्बर्ट बांध के पास पहुंची। महायोजना के अनुसार चिह्नित कूड़ाघर क्षेत्र के आसपास अनधिकृत निर्माण एवं बांध पर हो रहे अतिक्रमण को तोड़ दिया । इसके बाद अनधिकृत प्लाङ्क्षटग के लिए बनाई गई चहारदीवारी व कार्यालय को भी ध्वस्त कर दिया गया। बांध पर एक भवन के सामने निर्मित चहारदीवारी एवं बोर्ड को भी तोड़ा गया। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन ङ्क्षसह ने बताया कि सभी को पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी है। इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में सहायक अभियंता कुंज बिहारी, वीके शर्मा, राज बहादुर ङ्क्षसह, अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा, संजीव कुमार तिवारी, रमापति वर्मा, डीएन शुक्ल, मनीष तिवारी एवं पुलिस के जवान शामिल रहे।
पूर्व विधायक पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
बेलघाट थाना व ग्राम के तेज प्रताप शाही ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि उनकी जमीन को एक पूर्व विधायक ने कब्जा कर लिया है। महेवा स्थित उनकी जमीन करीब 2175 वर्गफीट है। आरोप लगाया कि पूर्व विधायक व उनके बेटे जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं। मामले को लेकर रविवार को जनता दर्शन में सीएम से शिकायत भी की गई। तेज प्रताप ने बताया कि विगत महीने प्रशासन की ओर से जमीन को दिलाया गया लेकिन फिर कब्जा कर लिया गया। जमीन न मिलने से उनका परिवार काफी परेशान है। इधर, पूर्व विधायक के बेटे ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। जमीन पर स्टे है। कोई जमीन कब्जा नहीं की गई है।