गोरखपुर: अपूर्वा ने बयान देने के लिए गोरखपुर आने की हामी भर दी है। हालांकि इसके पीछे वजह पति की मौत के बाद का डर है या कुछ और पुलिस यह भी जानने का प्रयास करेगी। यहीं नहीं साथ में गंगेश का मोबाइल भी लाने के लिए कहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अपूर्वा के बयान के बाद सच से पर्दा उठ सकता है। एसपी सिटी के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
बॉडी में कैसे पहुंचा जहर
बताते चलें कि अपने बड़े भाई की हत्या की पैरवी करने दिल्ली से आए गंगेश पांडेय की मौत की गुत्थी अब भी उलझी है। गंगेश पांडेय की विसरा जांच रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि उसे जहर दिया गया है या फिर उसने जहर खुद पी है। जांच कर रही एसआईटी को पता चला है कि पेट और सीने में जलन के बाद गंगेश ने कोल्ड ड्रिंक्स खरीद कर पी थी। हालांकि अब एसआईटी टीम गंगेश की पत्नी अपूर्वा पांडेय से पूछताछ करेगी। साथ ही गंगेश के मोबाइल भी अहम कड़ी बन सकती है।
अधिवक्ता को भेजा नोटिस
मर्डर के मामले में गंगेश की भाभी व केस की वादी पुष्पा पांडेय ने पति योगेश दत्त पांडेय की हत्या का केस देख रहे पूर्व अधिवक्ता पर भी शक जताया था। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि पूर्व अधिवक्ता को बदलने के बाद ही यह घटना घटी है। इसके बाद एसआईटी ने लखनऊ निवासी अधिवक्ता को बयान देने के लिए नोटिस भेजा था। अधिवक्ता ने पुलिस को नोटिस का जवाब दे दिया है। वह जल्द ही अपना बयान गोरखपुर आकर दर्ज कराएंगे।
गंगेश की पत्नी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। वह दिल्ली से गोरखपुर आने के लिए तैयार हो गई है। उनका बयान लिया जाएगा। साथ ही अधिवक्ता गोरखपुर आकर बयान दर्ज कराएंगे।
अभिनव त्यागी, एसपी सिटी, गोरखपुर