गोरखपुर (ब्यूरो)। इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के साथ ही ब्रांडेड शोरूम के कई स्टोर्स ओपेन हो रहे हैं। लाखों की संख्या में यहां पर्यटक आते हैं। जल्द ही यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में फ्लोट नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलने जा रही है। हालांकि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का कार्य पूरा हो चुका है। अब इसे चालू कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। जीडीए 15 दिन के अंदर रेस्टोरेंट का शुभारंभ करने जा रहा है। लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात होगा।

बनकर है तैयार

रामगढ़ताल में पर्यटक 15 दिसंबर 2023 को सीएम योगी के हाथों लोकार्पित 'लेक क्वीन क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं। अब उन्हें जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी मिलने जा रहा है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था और अब यह बनकर तैयार हो चुका है। इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है। कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा इस पर करीब 50 स्टाफ मौजूद रहेंगे। इसकी डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी। जीडीए और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन करने वाली फर्म की मंशा इसका शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से कराने की है।

विकास की तस्वीर

सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में निखरे और संवरे रामगढ़ताल के साथ पर्यटन व रोजगार का कदमताल विकास की नई तस्वीर पेश करता है। सात साल पहले तक उपेक्षा के शिकार रहे रामगढ़ताल की गिनती पूर्वी यूपी के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है। जिस 1700 एकड़ में विस्तृत नैसर्गिक झील में शहर भर की गंदगी गिरती थी, वह सीएम योगी के विजन और उसके अनुरूप हुए विकास कार्यों से ऐसी निखर उठा है कि दूर-दूर से लोग इसकी खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं।

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम पूरा हो गया है। कोशिश है कि अगले पंद्रह दिन में इसकी सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाए।

आनंद वर्धन, वीसी जीडीए