गोरखपुर (ब्यूरो)। चुनाव को लेकर सभी जरूरी तैयारी तेजी से की जा रही हैं।
जिले में यूथ वोटर की बड़ी संख्या है। सातवें चरण में जिले में मतदान होना है। ऐसे में युवा वोटर्स को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिले में 18 से 19 साल के करीब 41,096 वोटर्स हैं और 20 से 29 साल के 61,1233 वोटर्स हैं, जो अपने मतदाधिकारी का प्रयोग करेंगे। वह ऐसी सरकार बनाएं तो उनके उम्मीदों पर खरा उतरे।
गोरखपुर सदर और बांसगांव में एक जून को चुनाव
गोरखपुर सदर ओर बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में जहां प्रत्याशी वोटर्स को लुभाने में जुटे हुए हैं। कई प्रत्याशी बेरोजगारी को दूर करने और शहर का विकास करने के साथ कई नई योजनाओं को अमल में लाने की बात कर रहे हैं। वहीं, विधानसभा एरिया में प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ता भी जोर शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
विधानसभा 18-19 वर्ष 20-29 वर्ष
320 कैंपियरगंज 4606 69144
321 पिपराइच 4670 71572
323 गोरखपुर अर्बन 6293 68672
324 गोरखपुर रूरल 4402 67960
324 सहजनवां 4487 73358
325 खजनी 3869 64657
326 चौरी चौरा 3653 63975
327 बांसगांव 4073 62647
328 चिल्लूपार 5043 69248
कुल योग 41096 611233