कैंपियरगंज के जनकपुर मौर्या टोला निवासी बजरंगीलाल ने शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक ट्रक में नौ लाख का मैदा लदवाकर गुवाहाटी भिजवाया था, जहां वह नहीं पहुंचा। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपितों को पकड़ा। निरीक्षक जयंत ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि यह सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी से आनलाइन बुङ्क्षकग लेते हैं। इसके लिए दूसरे ट्रक के नंबर का प्रयोग करते हैं और नंबर भी अपना नहीं देते हैं। पुलिस जांच करती है तो फर्जी नंबर होने की वजह से ये नहीं पकड़े जाते हैं। इस तरह से कई घटनाएं कर चुके हैं। गोरखपुर पुलिस भी नंबर के आधार पर जांच करते हुए वाराणसी पहुंची थी। वहां पर पता चला कि जो नंबर है, वह ट्रक बनने के लिए कई दिनों से गैरेज में खड़ी है। इसके बाद पुलिस मोबाइल नंबर, सीसी कैमरे की मदद से आरोपितों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया।
आनलाइन बुङ्क्षकग कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपित को हरदोई पुलिस ले गई, जबकि दूसरे आरोपित को शाहपुर पुलिस ने जेल भेज दिया। ट्रांसपोर्टरों को बुङ्क्षकग के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए। बिना जांचे परखे बुङ्क्षकग नहीं करनी चाहिए चाहे आनलाइन हो या आफलाइन।
कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी