गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने 19 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेज दिया है। शासन से अप्रूवल मिलने के बाद टूरिज्म डिपार्टमेंट अप्रूवल देगा। उसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट निर्माण कार्य शुरु करेगा।
फॉरेस्ट डेवलपमेंट पर जोर
ईको टूरिज्म बोर्ड गठित होने के बाद से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की निगाह अपने जंगल, नदियों व झीलों पर है। जंगल का डेवलप कैसे करकेगोरखपुर को न्यू टूरिस्ट स्पॉट के रुप में विकसित करने की प्लानिंग की जा रही है। इससे जहां गोरखपुर हीं नहीं आसपास और पूर्वांचल के लोगों को घूमने के लिए नया टूरिस्ट स्पॉट मिल सकेगा। वहीं शासन के राजस्व में भी इजाफा होगा। इसे ध्यान में रखकर गोरखपुर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से सटे कुसम्ही जंगल में हाथी सफारी बनाने की तैयारी कर ली गई है।
आठ हजार एकड़ में है कुसम्ही जंगल
नेपाल का चितवन जंगल, उत्तराखंड का जिम कार्बेट पार्क, मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क हाथी सफारी को लेकर दुनिया भर में फेमस है। वहीं अगर शासन और टूरिज्म डिपार्टमेंट की महरबानी रही तो गोरखपुर में भी लोग हाथी पर बैठकर जंगल देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने आठ हजार एकड़ में फैले कुसम्ही जंगल को हाथी सफारी के तौर पर डेवलप करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लखनऊ टूरिज्म बोर्ड को भेजा है। कुसम्ही जंगल के कच्चे रास्तों का सर्वे भी किया जा चुका हे। डीएफओ विकास यादव ने बताया कि हाथी सफारी की सबसे खास बात यह होगी कि लोग जंगल में घूमने के साथ-साथ हाथी और और घोड़े पर सवारी कर सकेंगे।
रस्सी के सहारे चल सकेंगे लोग
डीएफओ विकास यादव न बताया कि कुसम्ही जंगल में कच्चे रास्ते हैैं। लोग इन रास्तों पर घुड़सवारी का भी आनंद उठा सकेंगे। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इसकी भी तैयारी कर रहा है कि लोग यहां हाथी सफारी के साथ-साथ घुड़सवारी का भी लाभ उठा सके। इसके लिए घोड़े भी मंगाए जाएंगे। इतना ही नहीं यहां पर कैनोपी वॉक लगाया जाएगा। जहां लोग एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर रस्सी के सहारे चल सकते हैैं। वहीं नेचर वॉक भी बनाने की तैयारी की जा रही है। कुसम्ही जंगल के विनोद वन में बांस की कुछ झोपडिय़ां भी तैयार की जाएंगी, ताकि लोग जंगल में आराम भी कर सकें।
हाथी सफारी बनाए जाने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। कुसम्ही जंगल में हाथी सफारी बनाई जाएगी। यह गोरखपुराइट्स के लिए एक नया टूरिस्ट स्पॉट होगा। जहां पर घुड़सवारी, नेचर वॉक, कैनोपी वॉक का लुत्फ ले सकेंगे।
- विकास यादव, डीएफओ