गोरखपुर (ब्यूरो)। जबकि पिछले दिनों ही पूर्वांचल एमडी ने गोरखपुर के बिजली अफसरों के साथ बैठक में 24 घंटे की सप्लाई के निर्देश दिए थे, लेकिन हकीकत यह है कि कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां बिजली की कटौती नहीं हो रही हो। दिन हो या रात कटौती पर कोई नियंत्रण नहीं है।
फाल्ट बनी मुसीबत
सिटी के बिजली घरों से जुड़े इलाके में जंफर उडऩा और केबल दगना आम बात हो गई है, जबकि बिजली निगम का दावा था कि समय रहते सभी फीडर्स और ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जा चुकी है, लेकिन क्षमता वृद्धि होने के बाद भी बिजली कटौती आम हो गई है। फाल्ट और ट्रिपिंग का खामियाजा आए दिन कंज्यूमर्स को भुगतना पड़ रहा है।
33 हजार की जगह 31 हजार वोल्ट मिल रही बिजली
डिमांड बढऩे से दूसरी परेशानी कम बिजली मिलने की भी है। पारेषण उपकेंद्रों से भेजी जा रही 33 हजार वोल्ट की लाइन वितरण उपकेंद्रों तक पहुंचते-पहुंचते 30 हजार से 31 हजार वोल्ट तक पहुंच जा रही है। कम वोल्टेज मिलने से घरों में लो वोल्टेज की समस्या हो जा रही है। लो वोल्टेज के कारण पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं। उमस भरी गर्मी में बेहाल कंज्यूमर छत और गलियों में टहलकर रात काटने को मजबूर हैं।
एबीसी में गड़बड़ी बढ़ा रही टेंशन
बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए निगम जगह-जगह एरियल बंच कंरूक्टर (एबीसी) बिछा रहा है। एबीसी में कटिया लगाना संभव नहीं है। इसे देखते हुए घनी आबादी में इससे बिजली सप्लाई पर जोर है, लेकिन मांग बढऩे पर एबीसी पिघलने की शिकायतें आने लगी हैं। तार आपस में सट जाने के कारण धमाके के साथ ही सप्लाई ठप हो जा रही है। शुक्रवार की रात बिछिया के विवेकनगर में एबीसी में गड़बड़ी के कारण 35 से ज्यादा परिवारों को बिना बिजली रहना पड़ा।
इन इलाकों में आती-जाती रही बिजली
सिटी के बक्शीपुर, खोराबार, शाहपुर बिछिया, लालडिग्गी, शाहपुर के कृष्णा नगर, विष्णुपुरम, रूस्तमपुर आजाद चौक, बिलंदपुर, इंद्रानगर, गोपलापुर, बुद्ध बिहार पार्ट ए, गोलघर, मियाबाजार आदि इलाके में रूक-रूक कर बिजली सप्लाई आती जाती रही।
ऐसे बढ़ रही बिजली की डिमांड
14 मई
गोरखपुर-481 एमवीए
महराजगंज-160 एमवीए
कुशीनगर-227 एमवीए
देवरिया-210 एमवीए
15 मई
गोरखपुर-520 एमवीए
महराजगंज-167 एमवीए
कुशीनगर-229 एमवीए
देवरिया-212 एमवीए
16 मई
गोरखपुर-550 एमवीए
महराजगंज-180 एमवीए
कुशीनगर-240 एमवीए
देवरिया-236 एमवीए
17 मई
गोरखपुर-555 एमवीए
महराजगंज-165 एमवीए
कुशीनगर-148 एमवीए
देवरिया-242 एमवीए
आये दिन बिजली कटौती से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉल करने पर कोई रिस्पांस नहीं मिलता है। बिजली कब आएगी पता नहीं चलता।
सुप्रिया राय, बशारतपुर
रात हो या दिन बिजली सप्लाई ठप होने से गर्मी में दिक्कत होती है। छत टलहल कर समय काटना पड़ता है। इससे बच्चे भी परेशान होते हैं।
विधि श्रीवास्तव, रेल बिहार कॉलोनी
बिजली कटौती से पानी का संकट गहरा जाता है। जब तक इंवर्टर चलता है तब तक तो राहत रहती है लेकिन इंवर्टर बैठने पर मुश्किल होती है।
ज्योति पांडेय, रूस्तमपुर
आये दिन बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान है। इलाके में सबसे अधिक ट्रिपिंग की समस्या है। अभियंताओं से बात करने पर जवाब मिलता है कि अभी कुछ मिनट में सप्लाई ठीक हो जाएगी।
शीतल गुप्ता, विश्वास नगर
बिजली की डिमांड तेजी से साथ बढ़ रही है। अभियंताओं को अलर्ट कर दिया गया है। जिन इलाकों में गड़बड़ी की सूचना मिल रही है, वहां तत्काल कर्मचारी भेजकर काम कराया जा रहा है। कंज्यूमर्स को प्रॉब्लम नहीं होने दी जाएगी।
ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर