गोरखपुर (ब्यूरो)।खराब मौसम और बारिश ने एक बार फिर गोरखपुर के लोगों को मुश्किल में डाल दिया। बारिश के चलते शहर के कई इलाके में बिजली सप्लाई व्यवस्था लड़खड़ा गई। खोराबार में 33 केवीए लाइन पर पेड़ की डाली गिरने से सप्लाई बंद हो गई। साथ ही रेलवे स्टेशन के पास हाई वोल्टेज से दुकानों के उपकरण जल गए। इसके अलावा कई जगहों पर रुक-रुककर बिजली आती-जाती रही। इसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली सप्लाई बहाल कराने के लिए लोगों ने अफसरों के मोबाइल फोन पर सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद करीब 10 बजे सप्लाई बहाल की जा सकी। रुस्तमपुर में दोपहर बाद तीन बजे फिर से बिजली गुल हो गई। एक के बाद एक कई जगह गड़बड़ी होने के कारण शाम करीब 6.30 बजे सप्लाई बहाल हो सकी।
कई इलाके रहे प्रभावित
सोमवार की सुबह करीब 6 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते खोराबार की 33 केवी की लाइन में पेड़ की डाल टूटकर तार पर गिरने से उपकेंद्र की बंद हो गया। डाल हटाने के लिए अभियंताओं को उपकेंद्र बंद करना पड़ा। पेड़ की डाली हटाकर बिजली सप्लाई बहाल की गई। वहीं, विजय चौराहा फीडर में फाल्ट होने से सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई। वहीं रुस्तमपुर, तारामंडल और नार्मल सब स्टेशन की भी सप्लाई बंद हो गई। लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के जेई और कर्मचारियों को दी। सूचना मिलने के बाद टीम पेट्रोलिंग शुरू कर फाल्ट को दुरूस्त करने में जुट गए। बिजली कर्मचारियों के प्रयास से करीब 10 बजे सप्लाई बहाल की जा सकी। बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
हाई वोल्टेज से दर्जन भर दुकानों के उपकरण जले
सोमवार को आई बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन के पास अचानक हाई वोल्टेज से दर्जन भर दुकानों के उपकरण जल गए। दुकानदारों ने इसकी जानकारी तत्काल बिजली के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। सूचना के बाद लाइन को दुरूस्त कर दोबारा बिजली सप्लाई बहाल कराई गई।
बारिश की वजह से कुछ जगहों पर फॉल्ट आए थे। अभियंताओं और बिजली कर्मचारियों के प्रयास से इसे ठीक कराया गया, जिसके बाद इलाके की बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है।
- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर