गोरखपुर (ब्यूरो)। बिजली निगम के रिकार्ड में निर्बाध 24 घंटे लगातार बिजली मिल रही है, लेकिन सच यह है कि कोई भी ऐसा इलाका नहीं है जहां आए दिन बिजली रुक-रुक कर आती जाती रही है।

ओवरलोड से बढ़ गई ट्रिपिंग

बिजली निगम से मिले डिमांड के ऑकड़ों के मुताबिक प्रचंड गर्मी में अचानक बिजली की डिमांड बढ़ गई हैं। गोरखपुर में दो दिनों में बिजली की खपत 21 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वहीं गर्मी और ओवरलोड के चलते लोकल फाल्ट बढ़ गया है। गोरखपुर में 10 जून को 549 मेगा वॉट बिजली की खपत हुई थी। वहीं, 11 जून को 570 मेगा वाट हो गई। शहर में बिजली की खपत बढ़ी तो ओवरलोड से ट्रिपिंग बढ़ गई हैं।

शाम होते ही लो वोल्टज की समस्या

डिमांड बढऩे से दूसरी परेशानी लो वोल्टेज की है। ट्रांसमिशन उपकेंद्र से भेजी जा रही 33 हजार वोल्ट की लाइन वितरण सबस्टेशनों तक पहुंचते-पहुंचते 30 हजार से 31 हजार वोल्ट तक पहुंच जा रही है। कम वोल्टेज मिलने से घरों में लो वोल्टेज की समस्या हो जा रही है। शाम से देर रात तक यह स्थिति बनी रहती है। लो वोल्टेज के कारण पंखे और अन्य उपकरण तक नहीं चल पा रहे हैं। प्रचंड गर्मी में बेहाल कंज्यूमर्स छत और गलियों में टहलकर रात काटने को मजबूर हैं।

डेट मेक्सीमम लोड मेगा वॉट

6 जून 515

7 जून 530

8 जून 533

9 जून 536

10 जून 549

11 जून 570

गर्मी के चलते बिजली की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। सभी अभियंताओं को अलर्ट कर दिया गया है। जिन इलाके में गड़बड़ी की सूचना मिल रही है, वहां तत्काल कर्मचारी भेजकर काम कराया जा रहा है। कंज्यूमर को कोई प्रॉब्लम नहीं होने दी जाएगी।

- आशु कालिया, चीफ इंजीनियर