गोरखपुर (ब्यूरो)।उसी दौरान एक महिला ने लकड़ी के पटरे से दूसरी महिला के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना सहजनवा इलाके के हरदी गांव की है। उधर, घटना के बाद हमला करने वाली महिला अपने पति संग फरार हो गई। दोनों महिलाएं आपस में पट्टीदार थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। सहजनवा थाना प्रभारी नितिन रधुनाथ श्रीवास्तव ने कहा, मृत महिला के बेटे रमेश की तहरीर पर पति- पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज लिया गया है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विवादित जमीन पर गोबर रख दी थी महिला
सहजनवां इलाके के हरदी के रहने वाले राजमन का उनके ही पट्टीदार कृपाल से जमीनी रंजिश चल रही है। दोनों परिवार एक-दूसरे के पड़ोस में रहते हैं। दोनों महिलाओं का नाम भी सोना है। बुधवार की सुबह राजमन की पत्नी सोना देवी (60) दरवाजे के सामने विवादित जमीन पर गोबर रखी हुई थीं।
लकड़ी से पटरे से सिर पर किया वार
यह देख कृपाल की पत्नी सोना गोबर हटाने को लेकर सुबह से ही दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर दोनों महिलाओं के बीच विवाद हो गया। कुछ देर तक चली कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। तभी कृपाल की पत्नी ने पास में रखे लकड़ी के पटरे से बुजुर्ग सोना देवी के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
रास्ते में तोड़ दिया दम
इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस आने की सूचना पर कृपाल और उसकी पत्नी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सहजनवां भेजा। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। लेकिन, इस बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। मृतिका सोना देवी का परिवार में पति राजजन के अलावा एक 30 साल का बेटा रमेश है। जिसकी शादी हो चुकी है।