गोरखपुर (ब्यूरो)।साथ ही ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ और नगर निगम ने अवैध स्टैंड करने वालों, अतिक्रमण करने वालों की शिकायतें बुलाने के लिए बाकायदा नंबर भी जारी किए हैं।

बता दें, बीते दिनों गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसर को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अवैध टैक्सी स्टैंड कतई संचालित नहीं होने चाहिए। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने भी अभियान 'अवैध टैक्सी स्टैैंड का हो अंतÓ के तहत इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद अफसर हरकत में आए। शनिवार के बार रविवार को पुलिस कार्रवाई करती रही।

पहली बार चेतावनी, दूसरी बार होगा सीधे चालान

एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह के निर्देश पर यूनिवर्सिटी चौक, पैडलेगंज, नौका विहार, छात्रसंघ चौराहा, कचहरी बस अड्डा समेत दर्जन भर चौराहों पर अवैध स्टैैंड का रूप देकर सवारी भरने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा को खदेड़ा। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगली बार पकड़े गए चालान काटेंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस को आते देख बाकी के ई-रिक्शा व डग्गेमार बस ड्राइवर बस खड़ी करने के बजाय आगे निकल पड़े।

ताकि फिर से न जमने पाएं

आरटीओ अनीता सिंह ने बताया, टीम मोहद्दीपुर, रेलवे स्टेशन रोड, पैडलेगंज एरिया में विजिट करने निकली थी। लेकिन डग्गेमार बस ड्राइवर टीम को देखकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि इन अवैध स्टैैंड पर नजर हैै। बीच-बीच में सरप्राइज चेकिंग भी कराई जाएगी, ताकि यह फिर जमने न पाएं। अवैध ढंग से अगर डग्गेमार वाहन खड़े होते दिखे तो वह सीधे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैैं। प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि टीम ने रेलवे स्टेशन रोड, गोलघर, शास्त्री चौक रोड, कचहरी रोड, पैडलेगंज आदि एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया।

इन नंबर पर कर सकते हैैं कंप्लेन

एसपी ट्रैफिक - 9454403528

आरटीओ - 8005441147

नगर निगम - 8810709300