गोरखपुर (ब्यूरो)। Gorakhpur Crime News: खजनी के रामपुर पांडेय गांव में गुरुवार की शाम दरवाजे पर खेल रहे छह वर्षीय बच्चे को रास्ते से गुजर रहे नशेड़ी युवक ने कुएं में फेंक दिया। घटना के बाद वह फरार हो गया। स्वजन के शोर मचाने पर रास्ते से गुजर रहे गांव के एक मजदूर ने हिम्मत दिखाई और कुएं में कूदकर बच्चे की जान बचाई। युवक के साहस की हर कोई सराहना कर रहा है। एसएसपी ने शुक्रवार की दोपहर में साहसी युवक को अपने कार्यालय बुलाकर पुरस्कृत किया। रामपुर पांडेय गांव के विनोद चौहान मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते हैं। गुरुवार की शाम पांच बजे उनका छह वर्षीय बेटा अरुण दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच गांव का रहने वाला अतुल पांडेय नशे की स्थिति में पहुंचा। अरुण को देखकर वह रुक गया। उसे पास बुलाने के बाद हाथ पकड़कर दरवाजे के सामने स्थित 30 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। दरवाजे पर बैठी महिलाओं ने देखा तो शोर मचाते हुए दौड़ीं, जिसके बाद अतुल फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर मजदूरी करके लौट रहा गांव का प्रमोद पहुंचा और बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूद गया। पानी में डूब रहे बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद उसने बाहर में निकाला। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चे को कुएं से लेकर बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची खजनी पुलिस ने अतुल पांडेय को हिरासत में लेने के साथ ही बच्चे को स्वजन के साथ जिला अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को दोपहर बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। खजनी थानेदार सदानंद सिन्हा दोपहर दो बजे बच्चे की जान बचाने वाले प्रमोद को लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचे। एसएसपी डा। गौरव ग्रोवर ने प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करने के साथ ही प्रमोद की बहादुरी की सराहना की। बच्चे के पिता की तहरीर पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अतुल को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पिता पर कर चुका है जानलेवा हमला
बच्चे को कुएं में फेंकने वाला अतुल पांडेय पहले भी जेल जा चुका है। उसकी हरकत से आजिज आकर पत्नी अपनी दोनों बेटी व एक बेटा के साथ मायके में रहती है। परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपित पहले रोडवेज में संविदा पर परिचालक की नौकरी करता था, लेकिन शराब पीने की वजह से उसे निकाल दिया गया। अतुल पर चोरी व हत्या की कोशिश करने के तीन मुकदमे दर्ज हैं। अपने पिता पर भी वह प्राणघातक हमला कर चुका है।
बच्चे को कुएं में फेंकने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर खजनी पुलिस ने जेल भेज दिया है। जान बचाने वाले बहादुर युवक को सम्मानित किया गया है। गणतंत्र दिवस पर बहादुरी का पुरस्कार दिलाने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा।
- डा। ग्रौरव ग्रोवर, एसएसपी