गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके अतिरिक्त डेली रूटीन की छह कैंसिल ट्रेनों का भी 25 जनवरी से संचालन शुरू है।

अमृत भारत में करा रहे रिजर्वेशन

बता दें, वंदे भारत ट्रेन में किराया महंगा होने के कारण अयोध्या जाने वाले यात्री वंदे भारत में रिजर्वेशन कराने के बजाय अमृत भारत ट्रेन में रिजर्वेशन करा रहे हैैं। आलम यह है कि ट्रेन में 10 फरवरी तक नो रूम है। लेकिन राहत की बात यह है कि रेलवे की तरफ से अयोध्या रूट की निरस्त छह ट्रेनों को 25 जनवरी से बहाल कर दिया गया है। वहीं, बदले रास्ते से चलने वाली 30 ट्रेनें भी अयोध्या रूट पर लौट आई हैैं। एनई रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए और ट्रेनों के बेहतर परिचालन के कारण कैंसिल किया गया था। उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन की ओर से अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सलारपुर रेल खंड पर नॉन इंटरलाकिंग का काम चल रहा था। इस कारण ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। मार्ग परिवर्तन को 25 जनवरी से बहाल कर दिया गया है

अयोध्या के लिए इन ट्रेनों में यात्रा होगी आसान

- ट्रेन नंबर 12529 पाटलीपुत्र से लखनऊ जंक्शन

- ट्रेन नंबर 12530 लखनऊ जंक्शन से पाटलीपुत्र

- ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर से ऐशबाग

- ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग से गोरखपुर

- ट्रेन नंबर 15113 गोमतीनगर से छपरा कचहरी

- ट्रेन नंबर 13114 छपरा कचहरी से गोमतीनगर

अयोध्या जाने के लिए डेली रूटीन की ट्रेनें बहाल हैैं। वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों में रिजर्वेशन हो रहे हैैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे