गोरखपुर (ब्यूरो)। युवती ने भागकर किसी तरह अपनी इज्जत बचाई। उसकी तहरीर पर पुलिस आरोपित चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

डॉक्टर ने क्लीनिक पर बुलाया

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पुराना नमक फैक्ट्री के पास की रहने वाली युवती बुधवार को अपने घर से किसी काम से निकली थी। शाम को वह नटराज मैरेज हॉल होते हुए पैदल घर जा रही थी। मैरेज हॉल के बगल में ही डॉ। एस कुमार क्लीनिक है। युवती का आरोप है कि डॉ। एस कुमार ने देखते ही उसे अपने क्लीनिक में बुला लिया और तबीयत का हाल पूछने लगा। गर्दन में नस चढऩे की समस्या बताने पर डॉ। एस कुमार ने पहले तो उससे कोट निकलवाई फिर बाद में उसे मेज पर लेट जाने की सलाह दी।

किसी तरह इज्जत बचाकर भागी युवती

आरोप है कि उसके लेटते ही चिकित्सक डॉ। एस कुमार ने बाहर से पर्दा गिरा दिया और छेडख़ानी शुरू कर दी। उसके विरोध करने पर डॉ। एस कुमार ने प्रलोभन देना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह अपनी इज्जत बचाकर वहां से भाग निकली। युवती ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायती पत्र पुलिस को दी। पुलिस आरोपित डॉ। एस कुमार के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

तीन महीने पहले कराई थी इलाज

माधोपुर पुराना नमक फैक्ट्री के पास की रहनेवाली युवती पिछले तीन महीने पहले ही बीमार होने पर डॉ। एस कुमार ने इलाज करवाई थी। लिहाजा पहले से परिचय होने के का फायदा उठाते हुए डॉ। एस कुमार ने युवती को अपने क्लीनिक में बुलाया और छेडख़ानी की। पुलिस पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।