गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐप डाउनलोड करने वालों को अब गुलाब पर्ची मुहैया कराया जा रहा है। इस गुलाब पर्ची को लेकर पेशेंट आसानी से ओपीडी में डॉक्टर को दिखा सकता है। उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं हैं। सीधे डॉक्टर उनका ट्रीटमेंट करेंगे और उन्हें लाइन के झझट से छुटकारा मिल सकेगा। अभी यह व्यवस्था जिला अस्पताल में ही है। आने वाले समय में अन्य अस्पतालों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी ताकि मरीजों को किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो सके।

जुड़े सभी अस्पताल

केंद्र सरकार ने पेशेंट्स का ब्योरा एक पोर्टल पर अपलोड करने के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा की पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल से प्रदेश के सभी अस्पतालों को जोड़ा जा चुका है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अलावा जिला अस्पताल और एम्स भी इससे जुड़ चुका है। इस ऐप की सहायता से पेशेंट्स को पर्चा बनवाने के लिए सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करना पड़ रहा है। दोबारा इलाज के लिए किसी भी अस्पताल में जाने पर रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से क्यूआर कोड स्कैन करने पर महज चार से पांच सेकेंड में ही पर्चा बन जाएगा। पहले इस प्रक्रिया में तीन से पांच मिनट का समय लगता था। हालांकि जिला अस्पताल प्रशासन ने ऐप के जरिए एक नई व्यवस्था बनाई हैं ताकि पेशेंट्स पर्चा लेकर ओपीडी में आसानी से दिखा सकता है। ऐप अपलोड करने वाले पेशेंट्स को गुलाब पर्चा मिलेगा। यह पर्चा लेकर वह ओपीडी में बिना लाइन के डॉक्टर को दिखा सकता है।

आभा ऐप के जरिए पर्चा बनवाने वालों के लिए गुलाब रंग का पर्चा दिया जा रहा है। इसके जरिए उन्हें लाइन में नहीं लगना होगा। सीधे वह ओपीडी में बिना लाइन के डॉक्टर्स को दिखा सकते हैं।

डॉ। अंबुज श्रीवास्तव, सीएमएस जिला अस्पताल