गोरखपुर (ब्यूरो).दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम शनिवार सुबह 10.10 बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर पहुंची। यहां पर विवेक कुमार नाम के मेल स्टाफ नर्स मिला। जब उनसे डेंगू जांच किट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी लैब टेक्नीशियन नहीं आए हैं। उन्होंने इसके बारे में जानकारी होगी। हालांकि सीएमओ कार्यालय से सभी को मैसेज मिला था कि सेंटर ड्रग स्टोर खोराबार में रैपिड किट आ गया है, लेकिन कोई कर्मी किट लेने के लिए नहीं पहुंचा। इसी का नतीजा है कि किट खत्म होने के अभाव में मरीजों की जांच अटकी हुई है।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर
सुबह 10.30 बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में डॉक्टर और हेल्थ कर्मी मौजूद थे। लैब टेक्नीशिय कुछ मरीजों की जांच करते नजर आए। जब उनसे डेंगू किट उपलब्धता के बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि डेंगू किट पिछले कई दिनों से खत्म हैं। इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट को डिमांड भेजी गई है। इस संबंध में मोबाइल पर भी मैसेज आया है कि स्टोर में किट आ चुका है, लेकिन हेल्थ कर्मी अभी तक स्टोर से किट नहीं ला पाए हैं। इसकी वजह से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। जल्द ही स्टोर से किट मंगवा लिया जाएगा।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइंस
शनिवार की सुबह 11 बजे टीम नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइंस पहुंची। यहां पर स्टाफ नर्स मरीजों उचित परामर्श दे रही थी। वहीं दूसरी तरफ फार्मासिस्ट मरीजों को दवाएं देते हुए नजर आए। जब जांच के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि यहां पर सभी जांचे होती है। पांच रोज पहले डेंगू किट खत्म हो गया था, लेकिन किट उपलब्ध होने का मैसेज मिलने के बाद डेंगू किट मंगवा लिया है। जब रिपोर्टर ने डेंगू जांच किट मांगी तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर ही मरीज की जांच की जाती है। किट ले जाने के लिए नहीं दिया जाता है। मरीजों को लेकर आई उनकी जांच की जाएगी।
23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
15 जिले में डेंगू मरीज
10 जिले के बाहर के मरीज
26 अब तक डेंगू मरीज
52 दिए गए नोटिस की संख्या
345 सोर्स रिडक्शन की संख्या
17489 अब तक सोर्स रिडक्शन की संख्या
डेंगू के लक्षण
-तेज बुखार
-सिर दर्द
-आंखों के पीछे दर्द
-जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
-त्वचा पर लाल चकत्ते और थकान
डेंगू से बचाव
-मच्छर के काटने से बचें, पूरे बाजू के कपड़े पहनें
-सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को खाली कर सफाई करें
-पानी के सभी बर्तन, टंकी आदि को पूरी तरह ढक कर रखे।
-गमलों में पानी जमा न होने दें, हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें
-परेशानी होने पर तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं।
डेंगू किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके लिए सभी अर्बन हेल्थ पोस्ट के प्रभारियों को मैसेज भेजा गया है ताकि वह सेंट्रल ड्रग स्टोर से किट ले सकें।
डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ