गोरखपुर (ब्यूरो)।एक साथ इतने स्मार्ट मीटर खराब होने को बिजली निगम ने भी गंभीरता से लिया है। अभियंताओं के निर्देश पर मीटरों की लखनऊ में जांच कराई जाएगी।
मीटर तक आ रही थी बिजली
गुरुवार को राप्तीनगर एरिया के कुछ कंज्यूमर्स के घर की बिजली बंद हो गई। स्मार्ट मीटर तक बिजली आ रही थी, लेकिन घर में बिजली नहीं आ रही थी। कंज्यूमर्स ने तत्काल बिजली निगम के अभियंताओं को सूचना दी। अभियंताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के जिम्मेदारों को जानकारी दी। शुक्रवार को भी कई कंज्यूमर्स ने मीटर बंद होने की शिकायत की। शनिवार तक 50 कंज्यूमर्स के मीटर खराब हो चुके थे। आरोप है कि एलएंडटी ने मीटर की जांच में देर की। बाद में बताया कि मीटर के रिले खराब हो गए हैं। इसके बाद इन्हें बदलने का काम शुरू हुआ। एलएंडटी के सिटी इंचार्ज लुकमान खान ने कहा कि रविवार तक 50 मीटर बदले गए। सभी मीटरों की लखनऊ प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी।
स्मार्ट मीटर में खराबी आने पर एलएंडटी की जिम्मेदारी है कि इसे ठीक कराएं। अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि जहां से भी स्मार्ट मीटर में खराबी की सूचना आए, तत्काल इसे एलएंडटी को बताएं।
- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर