गोरखपुर (ब्यूरो)। भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित 37वां अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, पंजाब में 28 मार्च से 01 अप्रैल 2024 तक संपन्न हुआ। इस युवा महोत्सव में कुल 120 विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 1 स्वर्ण,1 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया।

3 विधाओं में प्रतिभाग किया

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। अनुभूति दुबे ने बताया कि युवा महोत्सव में गोरखपुर यूनिवर्सिटी की टीम, टीम मैनेजर प्रदीप राजोरिया, सहायक आचार्य, ललित कला एवं संगीत विभाग के नेतृत्व में कुल 3 विधाओं में प्रतिभाग किया और तीनों विधाओं में पदक जीते, जिसमें हर्षित गुप्ता, प्रतिष्ठा मिश्रा, निकिता यादव और रोशन सिंह ने जनजातीय संस्कृति के कलाकृति को वेस्ट मटेरियल से बनाकर इंस्टॉलेशन विद्या में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कोलाज मेकिंग में छाए

इसके साथ ही कोलाज मेकिंग में हर्षित गुप्ता ने महात्मा गांधी का पोट्रेट बनाकर द्वितीय स्थान अपने नाम किया। मूक अभिनय विधा में अरुन यादव, शैली गुप्ता,लाभांश गुप्ता, रिद्धि निराला, प्रितिवा गुप्ता, राजन मद्धेशिया, निखिल मणि त्रिपाठी, नीतेश कुमार ने जल संरक्षण पर अपनी प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान अर्जित किया। वीसी प्रो। पूनम टंडन ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों के अंदर असीम प्रतिभा है, इसे अवसर देकर प्रस्तुत करने की आवश्यकता है और इस प्रकार की गतिविधि पूरे वर्ष आयोजित होनी चाहिए। हमारे पास संसाधन पर्याप्त हैं, विद्यार्थियों को अलग-अलग विधा के अनुरूप प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराना चाहिए, जिससे भविष्य में और अच्छे परिणाम आ सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थियों की समग्र विकास की बात करती है। इस दिशा में हमें आगे बढऩा चाहिए।

बनेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम के कैलेंडर

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। अनुभूति दुबे ने कहा कि हम अगले सत्र से एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कैलेंडर बनाएंगे। जो विभाग स्तर पर अलग-अलग विधा में सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे वर्ष आयोजित करेगा। जिससे भविष्य में विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढ़ेगी। वीसी प्रो। पूनम टंडन ने डॉ। प्रदीप राजोरिया एवं हर्षवर्धन सिंह के साथ सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।