गोरखपुर (ब्यूरो)। यह जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि यूजी और रेट एग्जाम के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्टे्रशन की अंतिम तिथि 22 मई तक घोषित थी। बीते कुछ दिनों में एप्लीकेंट्स से कुछ स्टूडेंट्स प्रमाणपत्र प्राप्त होने में हो रहे विलम्ब के दृष्टिगत अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए अनुरोध किया जा रहा था। इसी दौरान वीसी प्रो पूनम टंडन ने स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून तक बढ़ाने का निर्देश दिया। अब सभी परीक्षाओं के लिए एप्लीकेंट 8 जून तक रजिस्ट्रेशन और फीस जमा कर सकेंगे। फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई है।