ललित कला एवं संगीत विभाग की ओर से विश्वविद्यालय के अमृता कला वीथिका में शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय सैरा चित्र प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हुआ। प्रदर्शनी के अंतिम दिन पूर्व अधिष्ठाता कला संकाय प्रो। नंदिता आइपी ङ्क्षसह ने प्रदर्शनी के डिजिटल कैटलाग का विमोचन किया। विभागाध्यक्ष प्रो। उषा ङ्क्षसह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के जरिये विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतिभा सामने आई है। इस अवसर पर डा। गौरीशंकर चौहान, डा। प्रदीप कुमार साहनी, डा। प्रदीप राजोरिया आदि मौजूद रहे। समारोह सप्ताह के क्रम में ही समाजशास्त्र विभाग में रंगोली, इंजीनियङ्क्षरग संस्थान में म्यूजिकल चेयर खेल समारोह, अंग्रेजी विभाग में सतत विकास पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी, रक्षा अध्ययन विभाग में वाद-विवाद प्रतियोगिता, बायोटेक्नालाजी विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता और प्राचीन इतिहास विभाग में व्याख्यान का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।