जानकारी के मुताबिक, शाहपुर थाना एरिया के पादरी बाजार जंगल मातादीन स्थित मलिन बस्ती मे सालिम प्रसाद का मकान है। वह परिवार के साथ सिक्किम में रहते हैं। उनकी दो बेटियां गोरखपुर शहर में रहती हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पहले सलमा खातून नाम की एक महिला ने मकान किराए पर लिया था। वह डांस पार्टी में काम करती है। आरोप है कि महिला के पास कई तरह के लोग आते जाते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात 28 वर्षीय अमित नामक युवक उससे मिलने गया था। रविवार की सुबह अमित का शव मकान के बाहर परिसर में पेड़ के नीचे मिलने पर हड़कंप मच गया।
मोहल्ले की एक महिला गेट खोलकर कनइल का फूल तोडऩे गई तो उसने सबसे पहले युवक का शव देखा। परिसर में स्थित पेड़ के नीचे चद्दर पर युवक का शव पड़ा था। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और शाहपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शव के पास से एक खुरपी और स्कूटी बरामद किया है।
स्कूटी किसकी है यह जांच की जा रही है। हालांकि शाहपुर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से ही मौत की गुत्थी सुलझेगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक को अमित के नाम से सभी लोग जानते थे लेकिन वह कहां का रहने वाला है यह किसी को पता नहीं है। महिलाओं से पूछताछ में पता चला है कि वह उन्हें स्टेशन पर मिला था। डांस पार्टी में आने-जाने में इस्तेमाल करने के साथ ही घरेलू काम के लिए उसका वह उसका इस्तेमाल करती थीं। पीएम रिपोर्ट से ही मौत की वजह सामने आएगी।
युवक कहां का रहने वाला है यह अभी पता नहीं चल पाया है उसे अमित के नाम से लोग जानते थे। युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। मौत की वजह भी पीएम रिपोर्ट से ही सामने आएगी। जिन महिलाओं से मिलने गया था उनसे पूछताछ की जा रही है।
कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी