Gorakhpur News: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से चलाए जा रहे अभियान डेंगू का डंक का व्यापक असर देखने को मिला है। मलेरिया विभाग और नगर निगम की ओर से इस अभियान को गंभीरता से लेते हुआ है, शहर में व्यापक स्तर पर फॉंिगंग और एंटी लार्वा छिड़काव शुरू कराया है। साथ ही पब्लिक को भी संक्रमण से बचाव की जानकारियां दी जा रही हैं। ताकि लोग अपने और अपने परिवार को फैमिली को डेंगू व संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रख सके।
एक्शन मोड में नगर निगम
डेंगू व संक्रमण बीमारियों को लेकर नगर निगम की ओर से सक्रियता दिखाया गया है। सिटी के प्रभावित एरिया लालडिग्गी पार्क, गीता प्रेस, टीपीनगर, रामगढ़ताल, बेतियाहाता, राजघाट में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाते हुए एंटी लार्वा छिड़काव कराए जाने के साथ ही फॉगिंग भी कराई गई। साथ ही खाली प्लाट्स और नाले-नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव भी कराया गया है। इस कार्य में कोई लापरवाही न हो, इसके लिए जीपीएस भी एक्टिव रखा गया। ताकि असानी से यह पता लगाया जा सके कि टीम ने किन प्वाइंट््स पर फॉगिंग की है और कितने प्वाइंट्स पर एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ है।
खाली प्लाट् के मालिकों को नोटिस
मलेरिया विभाग और नगर निगम की ओर से जिन प्वाइंट पर फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है, वहां पर स्वच्छता निरीक्षकों की ओर से विशेष मानिटरिंग भी कराई जा रही है। विभाग के अनुसार, हर रोज नए प्वाइंट्स पर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। इसके साथ ही खाली प्लाट्स मालिकों को भी नोटिस भेजा जा रहा है, जिससे वे अपने प्लॉट्स पर सफाई रखे। पूरे सिटी में डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शहर के व्यापक गंदगी वाले इलाके और उनकी समस्या की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई। इसमें लालडिग्गी पार्क, गीता प्रेस, टीपीनगर, बेतियाहाता, रामगढ़ताल, राजघाट समेत अन्य इलाके शामिल है। डीजे आईनेक्स्ट के मै भी रिपोर्टर कॉलम में इन इलाकों की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगो का पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।
शिकायत पर तत्काल एक्शन
विभाग की ओर से स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया गया। नाले-नालियों, खाली प्लॉट्स या खुले में वेस्ट न डालने की भी अपील की गई। बता दें कि ऐसे में अगर कहीं पानी भरा हुआ है या गंदगी हो तो इसकी जानकारी तत्काल नगर निगम को दें। इसके बाद नगर निगम की ओर से उक्त शिकायत पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा।
नगर निगम का निर्देश
निगर निगम की ओर से साइकिल के माध्यम से फॉगिंग कराई जा रही है, जिससे सकरी गलियों के साथ-साथ हर एक घर के आसपास बेहतर तरीके से फॉगिंग हो सके। इसके साथ ही खाली प्लॉट्स के आसपास भी फागिंग कराई जा रही है। ताकि प्लाट्स में भरे पानी में मच्छर न पनप सके। नगर निगम टीमों को निर्देश दिए गए है कि जिन स्थानों पर अक्सर जलभराव की समस्या सामने आती है, वहां पर विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव कराया जाए।
उठाए जा रहे ये कदम
नाले-नालियों की सफाई
सकरी गलियों में फॉगिंग
वेस्ट हटाया जा रहा
एंटी लार्वा का छिड़काव
जलभराव प्वाइंट्स पर चूने का छिड़काव