गोरखपुर (ब्यूरो)।बिल न बन पाने से निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है तो कंज्यूमर एक साथ कई महीने का बिल आने पर भुगतान की समस्या से परेशान हैं। गोरखपुर जोन में 99170 मीटर खराब हैं तो 22398 कंज्यूमर्स के बिल गड़बड़ मिले हैं। आरडीएफ के सबसे ज्यादा 7939 मामले कुशीनगर के हैं। सबसे कम 750 मामले देवरिया जिले के हैं। आइडीएफ के सबसे ज्यादा 46612 मामले कुशीनगर के हैं। सबसे कम 8175 मामले गोरखपुर ग्रामीण सर्किल प्रथम के हैं।
आरडीएफ
सर्किल मामले
देवरिया 750
कुशीनगर 7939
गोरखपुर प्रथम 4729
गोरखपुर द्वितीय 3421
महराजगंज 5559
कुल 22398
आइडीएफ
सर्किल मामले
देवरिया 16257
कुशीनगर 46612
गोरखपुर प्रथम 8175
गोरखपुर द्वितीय 3912
महराजगंज 24214
कुल 99170
सभी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द आरडीएफ और आइडीएफ के मामलों का समाधान करें। इसकी रोजाना समीक्षा भी हो रही है।
आशू कालिया, चीफ इंजीनियर