गोरखपुर (ब्यूरो)।इनमें से 219 ने तत्काल बकाया जमा कर दिया। इसके बाद 287 कनेक्शन काट दिए गए। देर शाम तक कई कंज्यूमर्स ने बिल जमा कर कनेकशन जुड़वाया। विशेष अभियान में निगम के खाते में 69.24 लाख रुपए जमा हुए। बिजली निगम के चेयरमैन एम देवराज ने हर हाल में बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बिजली निगम ने इंजीनियरों की टीम बनाकर महानगर के 23 उपकेंद्र एरियाज में अभियान चलाना शुरू कर दिया है। एसई शहर ई। यूसी वर्मा ने बताया कि टाउनहाल, राप्तीनगर, रुस्तमपुर, सर्किट हाउस, यूनिवर्सिटी, तारामंडल, लोहिया इनक्लेव, धर्मशाला, लालडिग्गी, नार्मल, बक्शीपुर, दुर्गाबाड़ी, विकासनगर, राजेंद्र नगर, औधोगिक, सूरजकुंड, सहारा स्टेट, मोहद्दीपुर, खोराबार, मेडिकल कॉलेज और शाहपुर आदि इलाकों में संघन जांच कराई गई। जिन बकाएदार कंज्यूमर्स का विवरण नहीं मिल रहा है, उनका कागज में चल रहे कनेक्शन का स्थाई विच्छेदन कराया जाएगा।
कटे कनेक्शन जुड़े तो एफआइआर
एसई शहर ई। यूसी वर्मा ने बताया कि बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा। जब तक कंज्यूमर्स अपना बिल नहीं जमा करते हैं। कटे हुए कनेक्शन विशेष रूप से चेक किए जाएंगे। यदि कनेक्शन जुड़े हुए पाए जाने पर थाने में एफआइआर दर्ज की जएगी। साथ ही आरसी जारी कर प्रशासन की मदद से राजस्व वसूली की जाएगी। किसी भी स्थिति में बिना बिजली बिल जमा किए बिजली सप्लाई संभव नहीं होगी।