गोरखपुर (ब्यूरो)। समय से काम पूरा न होने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। कमिश्नर मंगलवार को कमिश्नर सभागार में 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीएम कृष्णा करुणेश, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर मृणाली अविनाश जोशी, डीएफओ विकास यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गोंड आदि अधिकारी मौजूद रहे।
इस महीने पूरा हो जाएगा लिंक एक्सप्रेसवे का काम
बैठक में सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि सभी निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था ने बताया कि काम अंतिम चरण में है। इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि महायोगी गुरु गोरखनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय का काम तेजी से किया जा रहा है। विद्युत लाइन का इंस्टालेशन भी किया जा रहा है। कमिश्नर ने कहा कि बिजली निगम से समन्वय स्थापित कर इस कार्य में आने वाली समस्या दूर की जाए। उन्होंने कहा कि जल निगम की ओर से कराए जा रहे कार्यों की निगरानी की जाए, जिससे वर्षा में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो।