गोरखपुर (ब्यूरो).बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को दौरा करने की हिदायत देने के साथ सीएम योगी खुद भी जनता के बीच हैं। बुधवार को उन्होंने बलरमपुर, श्रावस्ती और बहराइच जनपदों में हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया और बाढ़ पीडि़तों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की। उन्हें आश्वस्त किया कि संकट की हर घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। बाढ़ और अतिवृष्टि से जो भी नुकसान हुआ है, सरकार उसकी भरपाई करेगी। सीएम ने बाढ़ पीडि़तो के बीच राहत सामग्री का वितरण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक भी पीडि़त राहत सामग्री व शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित है होना चाहिए।
लोगों के बीच पहुंचेगे सीएम
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के युद्धस्तरीय दौरे के क्र में सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर जिलों के साथ ही गोरखपुर मंडल के महराजगंज और गोरखपुर के लोगों के बीच पहुंचेंगे। उनकी दिक्कत साझा करने के साथ राहत सामग्री का वितरण करेंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को भी गोरखपुर के कैम्पियरगंज, सहजनवा व सदर तहसील के बाढ़ पीढि़तों के बीच उनका दौरा संभावित है। इस बीच सीएम की ग्राउंड जीरो पर मौजूदगी से प्रशासनिक मशीनरी ने राहत और बचाव कार्य और तेज कर दिए हैं।