गोरखपुर (ब्यूरो) कालेसर से जगदीशपुर फोरलेन बाईपास पर स्थित कालेसर में 120 एकड़ में विकसित की जा रही टाउनशिप 650 करोड़ रुपये की है। सीएम इसी कार्यक्रम में एसडी इंटरनेशनल की ओर से 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली प्लास्टिक रिसाइङ्क्षक्लग प्लांट एवं फूड पैकेङ्क्षजग कंटेनर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही गीडा की 90 करोड़ रुपये लागत की 18 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा। सीएम इस कार्यक्रम में कुल एक हजार 40 करोड़ की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
750 को मिलेगा रोजगार
गीडा के सेक्टर 13 में 42 हजार 284 वर्ग मीटर में स्थापित हो रही एसडी इंटरनेशनल यूनिट से लगभग 750 लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम के हाथों जिन परियोजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा, उसमें औद्योगिक गलियारा स्थित सेक्टर 27 व 28 के लगभग 35 करोड़ रुपये से अधिक के नौ कार्य शामिल हैं। गीडा के सेक्टर 11 में 54 करोड़ रुपये से अधिक लागत की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इससे पहले गीडा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 80 एकड़ में कालेसर व्यावसायिक योजना को लांच किया था। बुधवार को लांच होने वाली आवासीय परियोजना में छोटे, मध्यम और बड़े आकार के भूखंड होंगे।