गोरखपुर (ब्यूरो)।पिटाई के दौरान मासूम दोनों के हाथ-पैर जोड़कर छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन प्रिंसिपल और टीचर ने उसकी एक न सुनी। मासूम के मां की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्रिंसिपल और टीचर पर आरोप
मामला कैंट इलाके के कूड़ाघाट गौतम गुरुंग चौक स्थित डस्ट टू क्राउन स्कूल का है। मासूम छात्र इसी स्कूल के यूकेजी में पढ़ता है। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने स्कूल में अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कागज का जहाज बनाया और फिर उसे स्कूल में उड़ा दिया। फिर क्या था, प्रिंसिपल और टीचर ने मिलकर मासूम की पिटाई शुरू कर दी।
मां ने दी कंप्लेन
कैंट इलाके के मोहदृदीपुर शिवाला नगर की रहने वाली मासूम की मां पुष्पा ने पुलिस को दी है। बच्चे के पिता का नाम हरेंद्र है। उन्होंने अपने 5 साल के बेटे सार्थक का एडमिशन कूड़ाघाट गौतम गुरूंग चौक स्थित डस्ट टू क्राउन स्कूल में कराया है।
स्कूल में सार्थक ने किया था टॉप
सार्थक पढ़ाई में होनहार है और वह अभी यूकेजी में पढ़ता है। एग्जाम में उसने स्कूल में भी टॉप किया था। आरोप है, जब से सार्थक ने स्कूल में टॉप किया और स्कूल के प्रिंसिपल विवेक कुमार पांडेय और टीचर दीपिका पांडेय को यह पता चला, दोनों उसे हीन भावना से देखने लगे।
दोस्त संग कागज की जहाज बनाकर उड़ाया
मां का आरोप है कि 7 फरवरी को सार्थक ने क्लास में अपने एक दोस्त के साथ मिलकर कागज का जहाज उड़ाया। फिर दोनों ने मिलकर क्लास में ही जहाज उड़ा दी। दोनों को ऐसा करते हुए प्रिंसिपल और टीचर ने देख लिया। फिर क्या था, दोनों ने मिलकर मासूम की पिटाई शुरू कर दी। बच्चे को स्कूल में उल्टा लटका कर इतना मारा कि उसका हाथ टूट गया।
सार्थक के ब्रेन का हुआ है ऑपरेशन
इतना ही नहीं, स्कूल में एडमिशन के दौरान मासूम के माता- पिता ने प्रबंधन को यह भी बताया था कि सार्थक को बचपन से ही ब्रेन की समस्या है। उसके ब्रेन का ऑपरेशन भी हो चुका है। यह जानते हुए भी दोनों ने मिलकर मासूम की पिटाई की। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।
बच्चों से पहले भी बेरहमी
- 14 फरवरी को चरगांवा स्थित सरकारी स्कूल में कमरे सोता रह गया स्टूडेंट, कमरा बंद करके चले गए टीचर। पांच घंटे तक फंसा रहा बच्चा।
- 19 अक्टूबर 2022 को स्कूल की लापरवाही से कजाकपुर स्थित अपेक्स पब्लिक स्कूल कैंपस में डूबकर बच्ची की मौत हो गई।
- 23 नवंबर 2019 को तिवारीपुर स्थित चिल्ड्रेन स्कूल मेें टीचर द्वारा क्लास 4 के बच्चे की पिटाई की गई, जिससे उसका हाथ टूट गया।
- साल 2017 मार्च माह में गुलरिहा के एक सरकारी स्कूल में क्लास 4 में पढऩे वाले बच्चे की टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
- साल 2014 में खोराबार स्थित एक स्कूल में बच्चे की पिटाई का मामला आया। यहां बच्चे के शोर करने पर सातवीं के स्टूडेंट की टीचर ने पिटाई कर दी थी। जिससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
स्कूल में गिरने की वजह से बच्चे को चोट आई है। कोई मारपीट बच्चे के साथ नहीं हुई है। बच्चा नियमित स्कूल आकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली है। जांच में सहयोग किया जाएगा। जांच सारी सही बातें सबके सामने भी आ जाएगी.्
विवेक कुमार पांडेय, प्रबंधक, डस्ट टू क्राउन