Gorakhpur News: जिले में प्रवेश करने वाले अपराधियों व तस्करों की अब पहचान हो जाएगी। लगातार हो रही चोरी, लूट, तस्करी व पशु तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने सीमा क्षेत्र की 30 चौकियों पर 107 सीसी कैमरे लगवाएं हैं। इनके अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 60 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं। जहां पर पुलिस पिकेट लगाई गई है। यहां पूरी रात पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही कस्बे और गांव में हर दिन पुलिस रात के समय बाइक से गश्त करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा। गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों के साथ आनलाइन बैठक करते हुए निर्देश दिए। इस नई व्यवस्था की निगरानी के लिए शहर,उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में एक-एक सीओ की हर दिन डयूटी लगाई गई है। सीओ रात के समय अपने-अपने क्षेत्र में पिकेट का औचक निरीक्षण करेंगे। पिकेट सक्रिय होते ही थाना प्रभारी रात 10 बजे कंट्रोल रुम को सूचना देंगे। वहीं पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों को लाइव लोकेशन भेजने का निर्देश दिया गया है।

इन चौकियों पर लगे सीसी कैमरे
जिले को सुरक्षित करने के लिए सीमा पर स्थित 30 पुलिस चौकियों में से महारागंज जिले की सीमा के आस-पास की चौकियों में भौराबारी, मछलीगांव, महराजगंज चौराहा सरहरी, आयुष विश्वविद्यालय, भटहट, खपड़हवा, महराजगंज हाईवे सेवा चिकित्सालय, भटहट पनियरा मार्ग, सरहरी गांगी बाजार, अकटहवा पुल के पास सीसी कैमरे लगे है। वहीं संतकबीरनगर जिले से सटे करमैनी घाट, बुलआ, घघसरा, दुधरा बाजार, कूरी बाजार, अजमता, समधिया, नेवास चौकी पर। देवरिया जिले से सटे पटनाघाट, गजपुर, असवनपार, रकहट, कारकोलघाट, सतहवा चौकी पर। कुशीनगर से सटे रामपुर 15 मिल चौराहा, ङ्क्षसधावल, मऊ जिले से सटे मुक्तिपथ चौराहा, पटना घाट चौकी पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक चौकी पर चार-चार कैमरे लगाए गए हैं। अब इन रास्तों से गुजरने वाले हर किसी पर कैमरे की निगाह रहेगी।

एम्स व खोराबार में अस्थायी चौकियां
एम्स व खोराबार थाना क्षेत्र में चार अस्थायी चौकियां बनकर तैयार हो गई हैं। अब यहां पर एसआइ और दीवान की तैनाती की जाएगी। खोराबार में दो सूबाबाजार और प्यासी बाजार में चौकी बनाई गई है। अब खोराबार क्षेत्र के जंगल सिकरी, तालकंदा, चाफा और जंगल रामगढ़ उर्फ चंवरी गांव सूबा बाजार चौकी क्षेत्र में शामिल किए गए हैं। प्यासी बाजार चौकी से रायगंज, अकोलहिया, पोछिया ब्रह्मस्थान, गौर बरसाइत छपरा, सोनवे ढोलबजवा अगहर, पारकंजही, नौवा अव्वल बिनहा, हथियापरास सुग्गाटारी, सनहां गांव को जोड़ा गया है। इसी तरह एम्स थाना क्षेत्र की भैरोपुर चौकी से नवलपुरवा, वीर बहादुरपुरम, भैरोपुर, महेरवा की चाणक्यपुरी, भगता, रामपुर, अभिषेकनगर गांव को और एम्स की दूसरी चौकी बहरामपुर खास से जंगल रामगढ़ उर्फ रजही, बहरामपुर कुसुम्ही कोठी और रूद्रापुर गांव को जोड़ा गया है।


जिले में चोरी, लूट और तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए अब रात भर सभी थाना क्षेत्रों में पिकेट लगाई जाएगी। इसके लिए सबकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। आनलाइन बैठक कर सभी को निर्देश दे दिया गया है। खोराबार और एम्स थाना क्षेत्र में दो-दो नई अस्थायी चौकी बनकर तैयार हो गई है। बहुत जल्द यहां पुलिस कर्मी तैनात कर दिए जाएंगे।
डा। गौरव ग्रोवर, एसएसपी