गोरखपुर (ब्यूरो)। इसको लेकर सीबीएसई ने साल 2024 के मंथ वाइज एक्टिविटी शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने 16 शेड्यूल जारी किए हैं जो जनवरी से दिसंबर तक अलग-अलग मंथ में स्कूलों को ऑर्गनाइज करना होगा। इसका उद्देश् बच्चों को भविष्य की चुनौती से आसानी से निपटने की समझ बढ़ाना है।

तनावमुक्त माहौल बनाती है एक्टिविटी

बोर्ड की ओर से तैयार की गई एक्टिविटी से स्टूडेंट का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनका तनाव कम करने में भी सहायक होगी। सीबीएसई ने पूरे वर्ष स्टूडेंट की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए एक्टिविटी की विविध श्रृंखला शुरू की है। इनमें अभिव्यक्ति श्रृंखला, हेरिटेज इंडिया क्विज, विज्ञान चुनौती, विज्ञान प्रदर्शनी, आर्यभट्ट गणित चुनौती, पढऩा चुनौती, कहानी सुनाने की प्रतियोगिता, खेल और खेल प्रतियोगिताएं और बहुत कुछ शामिल हैं।

स्कूलों के लिए दिशानिर्देश

वर्ष के दौरान कैलेंडर में दी गई एक्टिविटी को स्कूल कैलेंडर/स्कूल की नियमित गतिविधियों में एकीकृत करके व्यवस्थित करें। इन गतिविधियों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक वार्षिक कार्य योजना तैयार करें। इन गतिविधियों की योजना बनाने और संचालन करने और सीबीएसई एएसएआर ऐप पर रिपोर्ट करने के लिए स्कूल में नोडल टीचर की नियुक्ति सुनिश्चित करें।

यह है 16 तरह की एक्टिविटी

2024 में तय डेट और मंथ नेम ऑफ एक्टिविटी

जनवरी एक्सप्रेशन सीरिज

अप्रैल लीडरशीप प्रोग्राम

अप्रैल एक्सप्रेशन सीरिज

अप्रैल-मई साइंस चैलेंज

जून सीबीएसई रीडिंग चैलेंज

19 जून नेशनल रीडिंग डे

21 जून सेलीब्रेशन ऑफ इंटरनेशनल डे ऑफ योगा

जुलाई एक्सप्रेशन सीरिज

जुलाई अगस्त आर्यभट्ट गणित चैलेंज

सितंबर-नवंबर साइंस एग्जबिशन

सितंबर-नवंबर सीबीएसई स्पोट्र्स एंड गेम्स कंपटीशन

अक्टूबर एक्सप्रेशन सीरिज

अक्टूबर-नवंबर हेरिटेज इंडिया क्विज 2024-25

अक्टूबर-दिसंबर नेशनल एनुअल कांफ्रेंस ऑफ सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स

दिसंबर सीबीएसई नेशनल एडोलसिएंट समिट

पढ़ाई के अलावा स्कूलों में स्टूडेंट के विकास के लिए एक्सट्रा एक्टिविटी बहुत जरूरी होती है। पूरे साल स्कूलों में सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार बच्चों के बीच गतिविधियां कराई जाती हैं। बच्चों को इसमे बढ़चढ़कर इसमे पार्टिसिपेट करना चाहिए।

- सलील के श्रीवास्तव, डायरेक्टर, जेपी एजुकेशन एकेडमी

एक्टिविटी से बच्चे तनाव मुक्त रहते हैं। स्कूल में पढ़ाई के साथ ही समय पर ही गेम और अन्य कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज कराए जाते हैं। सीबीएसई की ओर से जारी शेड्यूल का पालन किया जाएगा। तय समय पर एक्टिविटी ऑर्गनाइज कराई जाएगी।

- राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज