गोरखपुर (ब्यूरो)। स्किल कोर्स पढ़ाने वाले टीचर्स सब्जेक्ट ज्ञान के साथ बातचीत में भी एक्सपर्ट बन सकें, इसके लिए मार्च से लगाए जून तक अलग-अलग डेट में 8 ट्रेनिंग आर्गनाइज कर रहा है। जिसका लिंक सभी एफिलिएटेड स्कूलों को भेज दिया है। एक सेशन में 40 टीचर्स ही ट्रेनिंग में पार्टिसिपेट कर सकते है। इसलिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर जो टीचर पहले रजिस्ट्रेशन कराएगा उसे ही ट्रेनिंग के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।

निशुल्क होगी ट्रेनिंग

सीबीएसई ने यह भी क्लियर कर दिया है कि इस ट्रेनिंग के लिए टीचर्स से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी। ट्रेनिंग निशुल्क रहेगी। यदि रजिस्ट्रेशन लिंक काम नहीं करते हैं, तो उसकी कॉपी करें और ब्राउजर में पेस्ट करें। सेलेक्ट किए गए टीचर्स के नाम स्कूलों को भेजे जाएंगे।

बोले कोआर्डिनेटर

सिटी कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि सीबीएसई ने सभी स्कूलों को लिंक भेज दिया है। टीचर्स के लिए यह अच्छी ट्रेनिंग है। समय से टीचर्स ट्रेनिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें। लेट होने पर उन्हें ट्रेनिंग से वंचित होना पड़ेगा।

नौ से 10 वी क्लास के टीचर्स की ट्रेनिंग

ट्रेनिंग का दिन और समय

13 मार्च 3-4 बजे तक

10 अप्रैल 3-4 बजे तक

8 मई 3-4 बजे तक

12 जून 3-4 बजे तक

11 वी 12 वीं तक के टीचर्स की ट्रेनिंग

27 मार्च 3-4 बजे तक

24 अप्रैल 3-4 बजे तक

22 मई 3-4 बजे तक

26 जून 3-4 बजे तक