बिना लैब मान्यता नहीं

सीबीएसई के अनुसार नई मान्याता लेने वाले स्कूलों को कंपोजिट स्कूल लैब बनाना कंपलसरी है। इसके अलावा पुरानी मान्यता वाले स्कूलों को तीन साल के भीतर लैब बनानी होगी। क्लास 6 से 12 तक के लिए 600 स्क्वायर वर्ग फुट एरिया में एक लैब बना सकते हैैं। इसके अलावा क्लास छह से 10 के लिए और क्लास 11 और 12 के लिए दो अलग-अलग लैब बना सकते हैैं। इन लैब्स का एरिया 400 स्क्वायर फुट होना चाहिए।

एक स्किल सब्जेक्ट
सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर कहा गया है कि स्कूलों एजुकेशन ने क्लास 6 से एक स्किल सब्जेक्ट को कंपलसरी करने की बात कही गई है। साथ-साथ ही यह भी कहा गया है कि स्टूडेंट्स को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी कराए जाएं, जिससे कि वह ठीक ढंग से स्किल्ड हो सकें। सर्कुलर मेें कहा गया है कि जो स्कूल, स्टूडेंट्स को एक भी स्किल सब्जेक्ट नहीं पढ़ा रहे हैैं वह कम से कम एक सब्जेक्ट को जरूर पढ़ाएं।

डेवलप करेंगे स्टूडेंट्स
सर्कुलर में कहा गया कि कई स्कूलों में हैैंड्स ऑन ट्रेनिंग के लिए जरूरी फैसिलिटी और टूल्स का अभाव हैं। ऐसे में कंपोजिट स्किल लैब उस अंतर को पाटने का काम करेगी। इस लैब में जरूरी टूल्स और मशीनरी आदि होगी, जिसमें स्टूडेंट्स सीखकर अपनी स्किल को डेवलप कर सकें।

97 स्किल सब्जेक्ट्स
सीबीएसई की ओर से क्लास 6 से 8 तक 33 स्किल सब्जेक्ट है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, हैैंडीक्राफ्ट और कोडिंग आदि शामिल हैैं। वहीं, क्लास 9 से 10 के बीच रिटेल, सिक्योरिटी, आटोमोटिव, फूड प्रोडक्शन और हेल्थ केयर समेत 22 स्किल सब्जेक्ट हैैं। क्लास 11 और 12 में आईटी, टूरिज्म, हार्टीकल्चर और टेक्सटाइल डिजाइन समेत 43 सब्जेक्ट्स हैैं। ऐसे में क्लास 6 से 12 के बीच सीबीएसई की ओर से 97 स्किल सब्जेक्ट्स चलाए जाते हैं।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत स्कूलों में लैब को अनिवार्य किया गया है। स्कूल में एआई लैब भी बना दिया गया है। पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
सलील के श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, जेपी एजुकेशन एकेडमी

न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 में स्किल सब्जेक्ट्स पर विशेष जोर दिया गया है। स्टूडेंट्स के लिए एआई लैब पहले से ही बना हुआ है।
धर्मवीर यादव, प्रिंसिपल, सरमाउंट इंटरनेशलन स्कूल

न्यू एजुकेशन पॉलिसी में स्किल सब्जेक्ट्स को काफी महत्व दिया गया है। अपने स्कूलों में एआई रोबोटिक लैब का निर्माण करवा रहा हूं।
अजय शाही, चेयरमैन, आरपीएम समूह

हमारे स्कूल में लैब का निर्माण कराया जा रहा है। स्किल सब्जेक्ट्स स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद है। लैब बनने के बाद स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी।
राजीव गुप्ता, प्रबंधक, स्टेपिंग स्टोन