गोरखपुर( ब्यूरो): CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के सैैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम को जारी कर दिया है। सैैंपल क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करके स्टूडेंट्स यह देख सकते हैैं कि बोर्ड एग्जाम में किस तरह के और कितने क्वेश्चन पेपर आएंगे। यह सैैंपल क्वेश्चन पेपर बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैैं। सीबीएसई की ओर से यह सैैंपल पेपर बिल्कुल फ्री हैैं जिनको स्टूडेंट्स पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड कर सकते हैैं।

अलग-अलग है लिंक


सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए 10वीं और 12वीं दो अलग अलग लिंक दिए हैैं। लिंक में अपनी क्लास वाले लिंक में क्लिक करने के बाद आपको क्वेश्चन पेपर की सब्जेक्ट वाइस लिस्ट खुल जाएगी। लिस्ट में आप अपने सब्जेक्ट के सैैंपल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैैं। सैैंपल पेपर को डाउनलोड करने के साथ साथ उसी पेपर की मार्किंग स्कीम भी उसी के बगल के लिंक में अवेलेबल हैैं, जिसमें आप यह देख सकते हैैं कि क्वेश्चन को कितना साल्व करने के बाद आपको कितने नंबर मिलेंगे।

यह होगा फायदा


बदलते समय के साथ-साथ पढ़ाई का पैटर्न भी बदला है। इसके अलावा अलग अलग बोड्र्स अपने एग्जाम पैटर्न के अनुसार क्वेश्चन पेपर के पैटर्न को बदलते रहते हैैं। ऐसे में किस तरह के कितने क्वेश्चन एग्जाम में पूछे जाएंगे, यह अगर पहले से पता चल जाए तो तैयारी करना आसान हो जाता है। बेहतर तैयारी होने से एग्जाम में माक्र्स भी बेहतर आने की संभावना बढ़ जाती है


सीबीएसई ने सैंपल पेपर जारी कर दिया है। सीबीएसई के वेबसाइट्स पर सैंपल पेपर उपलब्ध हैं। इससे स्टूडेंट्स को बोर्ड की तैयारी करने में आसानी होगी।
अजीत दीक्षित, सीबीएसई कोआर्डिनेटर