गोरखपुर (ब्यूरो)। जिले में 28 सेंटर बनाए गए हैं, जहां कुल 27922 हजार बच्चे बोर्ड एग्जाम देंगे। सीबीएसई को-ऑर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने एग्जाम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सभी सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं एग्जामिनर का भी चयन बोर्ड द्वारा कर लिया गया है।
दो अप्रैल तक चलेेंगे एग्जाम
ये बता दें कि 10वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगे। जबकि 12वीं का बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा।
एलआईयू करेगा यूपी बोर्ड के सेंटर की निगरानी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) शुचितापूर्ण एग्जाम कराने के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय करने में जुट गया है। इनमें बेसिक शिक्षा के साथ ही रोडवेज, स्वास्थ्य, पंचायतीराज व नगर विकास विभाग शामिल हैं। हर बार की तरह इस बार भी संवेदनशील अति संवेदनशील केंद्रों पर बोर्ड की नजर रहेगी। संवेदनशील केंद्रों की निगरानी इस बार एलआईयू करेगा।
बिजली ना काटने की अपील
एग्जाम को लेकर बोर्ड द्वारा अन्य विभागों से किए गए समन्वय तहत परिवहन विभाग से जहां बसों को निर्धारित समयानुसार नियमित संचालित करने का अनुरोध किया गया है। वहीं बिजली विभाग से एग्जाम अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की गई है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग से कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए टीचर्स को कार्यमुक्त करने में सहयोग व पर्यवेक्षण के लिए अधिकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग केंद्रों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने तथा पंचायतीराज व नगर विकास विभाग से केंद्र के चारों तरफ साफ-सफाई के लिए बोर्ड ने अनुरोध किया है।
डीआईओएस कार्यालय पहुंचा एडमिट कार्ड
आगामी 22 फरवरी से नौ मार्च तक चलने वाले एग्जाम के लिए बोर्ड मुख्यालय से एडमिट कार्ड डीआईओएस कार्यालय पहुंच गया। स्कूलों को वितरण भी शुरू कर दिया गया है। स्कूलों में प्रिंसिपल एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर कर स्टूडेंट में वितरित करेंगे।
फरवरी से सभी बोर्ड के एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम चलेंगे - 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक
यूपी बोर्ड एग्जाम - 22 फरवरी से 9 मार्च तक
सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम - 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक
यूपी बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट- 1 लाख 39 हजार
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट - 27922 हजार
सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम देंगे बच्चे - 8 हजार