गोरखपुर: एम्स इलाके के रजही निवासी विवेक चौहान ने केस दर्ज कराया। विवेक ने पुलिस को बताया कि विदेश भेजने के नाम पर प्रियांशु टेस्ट एवं ट्रेनिंग सेंटर के संचालक आरएन सिंह ने अपने ऐजेंट बबलू चौहान के माध्यम से बुलवाया। वीजा देने के नाम पर मुझसे 68 हजार रुपया लिया गया। फिर मेडिकल कराया गया। फ्लाइट से बाम्बे गया, वहां पर मेडिकल अनफिट बताकर वापस कर दिया गया।

वापस मांगे पैसे


प्रियांशु टेस्ट एवं ट्रेनिंग सेंटर पर वापस आया तो अपने पैसे वापस करने के लिए मांग किया। ट्रेनिंग से 49 हजार देकर पासपोर्ट एवं वीजा रख लिया गया है। अब शेष रुपया मांगने पर उल्टे ट्रेनिंग सेन्टर से धमकी दी जा रही है। इस प्रकार प्रार्थी ठगी का शिकार होकर इधर उधर भटकने के बाद केस दर्ज कर लिया।