गोरखपुर ब्यूरो। इसी टारगेट पर बच्चों को चलने की भी सलाह दे रहे हैं। वहीं वर्तमान समय में एआई जैसे ढेरों नए हाईटेक कोर्स आ चुके हैं, जिसके प्रति स्टूडेंट का भी रूझान बढ़ा है। स्टूडेंट इसमें अपना कॅरियर बनाना चाह रहे हैं, लेकिन पेरेंट्स के प्रेशर में वह डबल माइंडेड और कनफ्यूज हो गए। कॅरियर को लेकर पेरेंट्स और स्टूडेंट्स के बीच बहस चल रही है। ये बातें कॅरियर काउंसलर के पास आ रही 12वीं के बच्चों की कॉल से खुलकर सामने आई है।
इंटरनेट युग में अवेयर हैं स्टूडेंट
इंटरनेट युग में हर बच्चा अवेयर है। उसे इंटरनेट पर ही ढेरों कोर्स की जानकारी मिल जा रही है। उनके पास इस समय ढेर सारे कोर्स के ऑप्शन मौजूद हैं। बच्चे इसको लेकर एक्साइटिंग, एडवेंचर और फ्यूचरस्टिक हैं। वह नए जमाने के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाह रहे हैं।
रिस्क का भी सता रहा डर
कॅरियर काउंसलर पूर्णेंदु शुक्ला ने बताया कि इंटर के बच्चों को पूरा विश्वास है कि वह इंटर पास हो जाएंगे। उन्हें अब कॅरियर की चिंता है। ट्रेडिशनल के अलावा ढेर सारे कोर्स में बच्चे भविष्य तलाश रहे हैं। साथ ही घर वालों का प्रेशर और नए कोर्स का भविष्य में कितनी डिमांड होगी, इसको लेकर भी वह सस्पेंस हैं। उन्हें यह भी लग रहा है कि वह कोर्स पूरा करके निकले तो उस वक्त उसका स्कोप कम ना हो जाए। इससे जुड़े सवाल स्टूडेंट मुझसे पूछ रहे हैं।
कॅरियर को लेकर बच्चों के आए सवाल
। क्या आईआईटी, नीट के लिए एक वर्ष का ब्रेक लेना जरूरी है, इससे रैंक पर कितना असर पड़ेगा?
। आईआईटी, नीट के अलावा शानदार कॅरियर के और क्या ऑप्शन हैं?
। नॉन ट्रेडिशनल कोर्स के लिए बेहत एजुकेशनल इंस्टटीयूट क्या होंगे?
। क्या नॉन ट्रेडिशनल कोर्स का चयन बुद्धिमानी होगी?
। नॉन ट्रेडिशनल कोर्स के सबसे अच्छा ऑप्शन क्या है?
। मैं ये कर रहा हूं, मेरे लिए कौन सा कोर्स कॅरियर के लिहाज से ठीक होगा?
। ऐसे कोर्स सजेस्ट किजिए जो कम फीस पेड कर किए जा सकें?
। जो नए कोर्स इस समय डिमांड में हैं, उनको करने के बाद भविष्य में भी उसकी डिमांड रहेगी क्या? इसको कैसे जाने?
बोर्ड एग्जाम से जुड़े सवाल
। बोर्ड के माक्र्स फ्यूचर स्टडी पर कितना असर डालेंगे?
। कम समय में पढ़ाई का क्या शेडयूल हो, जिससे अच्छे माक्र्स आ सकें?
। आगे की पढ़ाई और बोर्ड एग्जाम में कैसे संतुलन बनाया जाए?
। इस समय ग्रुप स्टडी अधिक कारगर होगी या इंडीवीज्यूल स्टडी?
ये नए कोर्स, जिनको लेकर स्टूडेंट उत्साहित हैं
। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
। डाटा साइंस
। हेल्थ मैनेजमेंट
। मेडिको टूरिज्म
। ओसिनोग्राफी
। जीमोलॉजी
। मैरिन पॉल्यूशन
। एक्टिंग एंड एंकरिंग
। डिजिटल मार्केटिंग
टे्रेडिशनल कोर्स
। इंजीनियरिंग
। मेडिकल
। सिविल सर्विसेज
। गवर्नमेंट जॉब
। कंप्यूटर साइंस
डेली 12 से 15 बच्चे कॅरियर के लिए कर रहे कॉल
कॅरियर काउंसलर पूर्णेन्दु शुक्ला ने बताया कि डेली 12 से 15 बच्चे इंटर के कॅरियर को लेकर कॉल कर रहे हैं। इस समय जब बच्चों को बुला पाना बोर्ड एग्जाम की वजह से मुश्किल है। ऐसे में ऑनलाइन ही एक बच्चे को करीब 45 मिनट समय दे रहा हूं, इसके अलावा पेरेंट्स की अलग से काउंसलिंग की जा रही है।
यह समय बच्चों का कॅरियर बनाने का है। पेरेंट्स को भी बच्चों पर विश्वास जताना होगा। बच्चों के लिए भी यह जरूरी है कि वह बेहतर करके दिखाए, ताकि पेरेंट्स को भी लगे कि वह अच्छा कॅरियर चुन सकते हैं। जिसमें बच्चा अच्छा कर सकता है, उसमे आगे बढऩे की ढेर सारी संभावना होती है।
- पूर्णेंदु शुक्ला, कॅरियर काउंसलर