गोरखपुर(ब्यूरो): ऑडिशन का सोमवार को भी होगा, जहां टॉप टू कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा। इन कैंडिडेट्स को लखनऊ के रमाडा होटल में होने वाले ग्रैंड फिनाले में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा।
इंट्रोडक्शन से शुरुआत
ऑडिशन राउंड में पार्टिसिपेट्स के स्टेज पर आते ही ज्यूरी ने सबसे पहले उनका इंट्रोडक्शन लिया। अलग-अलग ड्रेसेज में सजकर आई कैंडिडेट्स ने सॉन्ग के साथ रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरा। इसके अलावा ज्यूरी ने उनके छिपे हुए टैलेंट को भी परखा, किसी ने डांस तो किसी ने सिंगिंग के जरिए जजेस को रिझाने की कोशिश की। इस दौरान ज्यूरी ने कैंडिडेट्स को जज करने के बाद उन्हें जो भी कमियां दिखी उसके बारे में बताया और जरूरी टिप्स भी दिए। इस दौरान सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स स्टोर की ओर से सभी कैंडिडेट्स को डिस्काउंट कूपन बांटा गया।
फाइनलिस्ट जाएंगी सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स स्टोर
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारलेट-सीजन 2 का फाइनल ऑडिशन सोमवार को होगा। फाइनल ऑडिशन के बाद ग्रेंड फिनाले के लिए गोरखपुर से दो कैंडिडेट्स चुनी जाएंगी वह आयोजन के बाद सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स स्टोर भ्रमण के लिए जाएंगी।
ये रहीं ज्यूरी मेंबर्स
प्रिमलिनरी राउंड में सभी पार्टिसिपेंट्स को जज करने के लिए तीन लोगों का एक्सपर्ट जूरी पैनल बनाया गया है। जिसमें स्वेता श्रीवास्तव, मिस उत्तर प्रदेश, मनाली जायसवाल मिस नेचुरल ब्यूटी सीजन 1 और मिस शगुन सिंह गॉरजियश दिवा ऑफ इंडिया 2019 शामिल रहेंगी, जो ग्रैंड फिनाले के विनर का चुनाव कर रही हैं।
पहले दिन की टॉप 7 कैंडिडेट्स
- तान्या शर्मा
- निशा
- महिमा शर्मा
- छाया कुशवाहा
- खुश्बू साहनी
- शुभांगी
- जागृति
ये हैं स्पॉन्सर्स
ज्वेलरी पार्टनर - सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स
पावर्ड बाई - बावर्ची
इन एसोसिएशन विद - प्रेस्टिज
स्पाइस पार्टनर - कैच मसाले
मैनेज्ड बाई- आई डायरेक्ट
वेन्यू- होटल फाइव सेंसेस, रेस्टोरेंट एंड बैैंक्वेट, बुद्ध विहार शॉपिंग सेंटर, तारामंडल रोड
टाइमिंग- सुबह 11 बजे
ऑडिशन डेट- 9 सिंतबर
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित स्टारलेट प्रोग्राम मॉडल्स को मंच उपलब्ध करा रहा है, इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।
स्वेता श्रीवास्तव
बहुत सी ऐसी लड़कियां होती है जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलता है। ऐसी लड़कियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
मनाली जायसवाल
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का ये प्रोग्राम शानदार है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हर वर्ग की लड़कियों को आसानी से मंच उपलब्ध हा रहा है।
शगुन सिंह