गोरखपुर (ब्यूरो)।वह 20 फरवरी 2023 से लापता था। शव मिलने की सूचना पर एसपी सिटी व प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैंट आदि मौके पर पहुचे व जांच पड़ताल की।

संचालक से हुई थी मारपीट

जानकारी के अनुसार अवनीश नागपुर में रहकर पेंट पालिश का काम करता था। 11 फरवरी को वह घर आया था। 15 फरवरी को मोहल्ले के एक विदेश भेजने वाली कम्पनी का पोस्टर फाडऩे को लेकर संचालक से मारपीट हुई थी। जिसकी तहरीर अवनीश ने चौकी पुलिस को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अवनीश 20 फरवरी की सुबह घर से निकल गया, लेकिन वापस नहीं आया। बुधवार की शाम उसकी लाश घर से एक किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास एक खंडहर मकान में मिला।

इंजेक्शन लगाने के निशान मिले

घर वालों के मुताबिक उसके नाक से खून निकल रहा था, पैर में चोट के निशान थे और सिर सूजा था। वही पुलिस के अनुसार उसके शरीर मे इंजेक्शन लगाने के निशान मिले है। जबकि पुलिस का कहना है कि वह स्मैक का आदी था। अवनीश की मां रीता ने विदेश भेजने वाली कम्पनी नेशनल ट्रेनिंग सेंटर के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार, राजन व लाल के खिलाफ तहरीर दी है। वही मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि युवक की लाश मिली है। बाहरी चोट के निशान नहीं है। घरवालों ने तहरीर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति साफ होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।