गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस कार को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

कार ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के कुईं बाजार निवासी संजीव यादव (18) पुत्र सरवन यादव शनिवार को सुबह करीब 10.50 बजे गांव में स्थित घर से बांध के किनारे स्थित अपने मकान पर जा रहा था, ज्यों वह बांध पर पहुंचा कि कौड़ीराम की तरफ से जा रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में घर एवं आसपास के लोगों ने खोराबार पीएचसी लाए, जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने दौड़ाकर कार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार में सवार लोग तरकुलहा दर्शन करने जा रहे थें। मृतक कक्षा दसवीं का छात्र था।

दुकानदार से बाइक सवार से नकदी व सामान लूटे

गुलरिहा में हुई घटना, झोले में आठ हजार नकद व 25 हजार रुपये का सामान था

गुलरिहा एरिया के सरैया बाजार में पान के दुकानदार से शुक्रवार की रात लूट हो गई। बाइक सवार बदमाश झोला लूटकर फरार हो गए। उसमें आठ हजार रुपया नकद व 25 हजार रुपये कीमत का सामान था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइकिल रोककर छीने

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल एकला नंबर एक राजी टोला निवासी अशोक कुमार क्षेत्र के सरैया बाजार में पान की गुमटी में सामान बेचता है और परिवार का भरण पोषण करता है। रोजाना की तरह शुक्रवार की रात 9 बजकर 30 मिनट पर दुकान बंद करके साइकिल से बोरे व झोले में सामान रखकर घर जा रहा था। वह परसिया से जंगल एकला जाने वाले सड़क पर था कि एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाशों इसकी साइकिल रोक ली। उसकी पिटाई कर वह झोला लूट ले गए। पीडि़त ने बताया कि सामान की अनुमानित लागत 25 हजार रुपये है, पीडि़त 112 नम्बर पर सूचना के साथ गुलरिहा पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।