गोरखपुर: लगातार हो रहे कटान से गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अस्तित्व पर भी खतरा मडराने लगा है। सरयू नदी के धारा विद्यालय से महज अब 2 मीटर के दूरी पर रह गई है। गांव के शिवानन्द भारती, शिक्षक अशोक सिंह, जावेद, सोनू कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि बाढ़ खंड सिचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा पार्कोपाइन बम्बूक्रेट सब कटान में बह गया, जिससे प्राथमिक विद्यालय के कटान में बहने का खतरा और बढ़ गया है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की छुट्टïी कर दी गई है। विद्यालय में रखा जरूरी समान बाहर निकाल दिया गया हैं। कटान की गति इतनी तेज है कि अब तक सात घरों को अपने आगोश में ले चुकी हैं। कटान के भय से ग्रामीण अपने ही हाथों से मकान को तोड़कर ईंट और समान को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं ।
कटान की जद में खड़े कई घर
रामजी साहनी, तिरपाल साहनी, बेलास साहनी, पारश, राजू पाल समेत कई ग्रामीणों के मकान कटान के मुहाने पर खड़ें हैं, जो कभी भी कटान की धारा में समाहित हो सकती हैं।
गांव बचाने के लिए सीएम को सौंपा पत्र
बड़हलगंज विकास खंड के बगहा देवार में हो रही सरयू नदी की कटान रोकने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सीएम योगी को जनता दरबार में मिलकर पत्र सौंपा है। उन्होंने सीएम को बताया कि बगहा देवार में सरयू नदी कृषि योग्य एवं आवासीय भूमि को काटकर नदी में विलीन कर तांडव मचा रही हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार यादव ने बताया कि गांव में कटान के लिए सीएम को पत्र सौंपा है। उन्होंने घटना को तुरंत संज्ञान में लिया और गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश को कटान की यथाशीघ्र रोकथाम के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। इस दौरीन प्रधान सुभाष यादव, पूर्व प्रधान कमलेश सिंह, अजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, जयप्रकाश यादव आदि ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
दो घंटे ठप रहेगी बिजली आपूर्ति
क्च्रक्र॥्ररुत्र्रहृछ्व। आज बड़हलगंज मे दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी उपखंड अधिकारी के हवाले से देते हुए जेई धनंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्रथम पर अनुरक्षण कार्य कराने के लिए प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक शटडाउन प्रस्तावित है, जिसके कारण 33 केबी बड़हलगंज व अहिरौली की विद्युत आपूर्ति लगभग दो घंटे बाधित रहेगी।