गोरखपुर। देखा जाए तो मारुति, टाटा, एमपी, किआ, रीनॉल्ट और महिन्द्रा और बाइक में हीरो, होंडा और ई-स्कूटर की बुकिंग अच्छी हुई है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों की मानें तो इस दिवाली में अच्छी सेल की उम्मीद है। अभी भी मार्केट अच्छा चल रहा है। अभी तक सभी कंपनियों की 3000 कारों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं, 6000 से अधिक बाइक की बुकिंग हो चुकी है।

एक साल बाद आर्टिगा


कस्टमर मारुति के अर्टिगा की इतनी बुकिंग करा रहे हैं कि उसकी वेटिंग करीब एक साल तक पहुंच गई है। वहीं, छोटी कारें एक से 6 माह के अदंर मिल जा रही हैं। गोरखपुरराइट्स लंबी कारों की बुकिंग ज्यादा करा रहे हैं।

6000 की बुकिंग


हीरो, होंडा, टीवीएस कंपनियों की बाइक लोग बुक करा रहे हैं। बाइक एजेंसी ओनर के अनुसार सभी कंपनियों की 5000 से अधिक की बुकिंग हो गई है। वहीं इस साल लोगों का रुझान ओला की ई-बाइक पर ज्यादा है। बड़ी संख्या में लोग ओला की बुकिंग करा रहे हैं।

करोड़ों का करोबार


नौसड़ से गीडा रोड, देवरिया बाईपास रोड, मेडिकल रोड, मोहद्दीपुर सहित सिटी के कई एरिया को मिला लिए जाए तो 4 से 6 करोड़ का कारोबार होता है। गोरखपुर के ऑटोमोबाइल बाजार पूरे गोरखपुर-बस्ती मंडल के लोग गाडिय़ां ले जाते हैं।

हाइब्रिड कार पसंद


गोरखपुराइट्स हाइब्रिड कार काफी पसंद कर रहे हैं। माइल्स हाइब्रिड, स्ट्रंाग हाइब्रिड, प्लगइन हाइब्रिड, एक्सटेंडर हाइब्रिड लोग बुकिंग करा रहे हैं। इसमें बहुत सारी खूबियां हैं, जो गैसोलीन इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों द्वारा पॉवर्ड होते हैं। गोरखपुराइट्स दिवाली के लिए इसकी बुकिंग करा रहे हैं।

गोरखपुराइट्स दिवाली के लिए बाइक की बुकिंग करा रहे हैं। मार्केट अच्छा चल रहा है। हीरो की बाइक और ई-स्कूटर लोगों का खूब पसंद आता है।
नितिन मातनहेलिया, डीपी मोटर्स

दिवाली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपनी मनपसंद मॉडल की बुकिंग करा रहे हैं। ज्यादातर लोग चाह रहे कि उन्हें धनतेरश पर कार मिल जाए।
राजू जायसवाल, भीम मोटर्स

महेंद्रा की कारों की डिमांड इन दिनों ज्यादा है। बड़ी संख्या में लोग अपने पसंदीदा मॉडल के करों की बुकिंग करा रहे हैं। इस बार बाजार पिछले साल की तुलना में अच्छा रहने की उम्मीद है।
सत्यम मातनहेलिया, डीपी ऑटो

इन दिनों ई-बाइक की डिमांड काफी बढ़ गई है। दिवाली को लेकर बड़ी संख्या में लोग ई-बाइक की बुकिंग करा रहे हैं। धनतेरश पर बाइक देने की मांग ज्यादा है।
राहुल उपाध्याय, आरएसएम व्हील्स